रायपुर, कर्नाटक विधानसभा के चुनाव का आगाज 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो चुका है. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए थे, 21 अप्रैल को नामांकनों की जांच हुई. 24 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. 10 मई को मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.।
इसी कड़ी में सभी राजनेतिक पार्टियां प्रचार में लगी हुई है। वहीं कर्नाटक चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को भी जिम्मेदारी मिली है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव और अजय चंद्राकर चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं। अरुण साव कर्नाटक के अरसीकेरा विधानसभा में प्रचार करेंगे एवं पत्रकार वार्ता में भी शामिल होंगे।
तो वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर नागामंगला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। पूर्व मुखयमंती डॉ रमन सिंह आज शाम को कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।