बालोद-गुंडरदेही सरपँच संध ने सरपंचों के समस्यायों के सबंध में निराकरण करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अंदर नही किया गया तो सरपंचय संध द्वारा हड़ताल करने की चेतावनी दिया हैं। गुंडरदेही सरपँच संध के अध्यक्ष डोमन देशमुख ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में रनिंग वाटर कार्य का आज तज 1 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। स्वच्छताग्राहियों का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मनरेगा मटेरियल भुगतान का डीपीआर का कारन बताकर भुगतान नहीं किया गया है।मनरेगा में लेबर रेशियो मेंटेन करने की जिम्मेदारी सरपंच की होती है पर अभिसरण सरपंच के मांग अनुरूप नहीं दिया जा रहा है।मनरेगा कार्य में मजदूरी राशि बढ़ जाती है पर मटेरियल कार्य जब डीपीआर बना उसी हिसाब से कराया जाता है जिसको वर्तामन रेट में कराया जाये ।15 वें वित्त आयोग 2023-24 का कार्ययोजना आज तक नहीं बना है जिसके कारन 2023-24 का राशि प्राप्त होने में दिक्कत होगी । स्कुल मरम्मत कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी, आरईएस की जगह ग्राम पंचायत को बनाया जाये । विकास कार्यों के मूल्यांकन, सत्यापन एवं भुगतान की समय सीमा निर्धारित किया जाये ।15 वें वित्त की राशि जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों न देकर सीधा ग्राम पंचायत को दिया जाये क्योकिं सदस्य अपने हिसाब से काम करवाएंगे करके कहते है परन्तु कार्य प्रारंभ आज तक नहीं किये है जिसका जवाब सरपंचों को देना पड़ता है। सरपँच संध ने उक्त समस्यों का एक सप्ताह के अन्दर निराकरण नहीं किये जाने पर सरपंच संघ गुंडरदेही हड़ताल करने पर मजबूर होगा | जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने के दौरान,डोमनलाल देशमुख,डॉ नारायण साहू,कुलदीप साहू,भिखमचन्द साहू, चुकेश्वर साहू,ओंकार सहित गुंडरदेही ब्लाक के सरपँच शामिल रहे।
- Home
- सरपँच संध ने इन समस्यायों के निराकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन