बालोद, पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिष राठौर के मागदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उके केे पर्यवेक्षण में तथा, राजहरा प्रभारी सुश्री वीणा यादव व निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ ,सट्टा ,शराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।आईपीएल क्रिकेट मैच लखनऊ और पंजाब टीम के मध्य सट्टा खिलाने वाले पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए कमशिन पर बैंक खाता देने वाले व खाईवाल सहित 04 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन,03 नग बैंक खाता,02 नग एटीएम कार्ड,01 नग चेक बुक व नगदी 25 हजार रूपये बरामद।
जिस पर थाना राजहरा व सायबर सेल टीम के द्वारा राजहरा रेलवे स्टेशन के पास शितला मंदीर के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर ललित जैन उर्फ लडडू मौके पर मिलने से उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा लखनउ व पंजाब के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपये पैसो का दांव लगाकर ऑनलाईन व नगदी रकम लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाना बताया इसके अलावा वह अन्य 04 लोगो प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम, मुकेश मराठी कोे कमीशन देकर उसके बैंक खाता व एटीएम कार्ड ,चेक बुक लेना और उसका उपयोग अपने द्वारा करना बताया।जिस पर थाना राजहरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्यवाही कर आरोपी ललित जैन उर्फ लडडू पिता गुलाबचंद जैन पता वार्ड 15 राजहरा के कब्जे के 01 नग मोबाईल, 03 नग बैंक खाता, 02 नग एटीएम कार्ड 01 नग चेकबुक व नगदी 25000 रूपये नगदी रकम बरामद किया गया है। आरोपी के मेमोरण्डन के आधार पर कमीशन लेकर अपने बैंक खाता देने वाले खाता धारक आरोपी प्रदीप जाना पिता स्व सुनील जाना उम्र 31 वर्ष पता शास्त्री नगर राजहरा , डोमन सुधाकर पिता स्व रामधीन सुधाकर उम्र 30 वर्ष पता वार्ड 03 पटेल कॉलोनी राजहरा ,मोहन नेताम पिता सनातन सिंह नेताम उम्र 42 वर्ष पता पता शास्त्री नगर राजहरा कुल 04 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी में सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाष दुबे का सराहनीय भूमिका रही है।