बालोद/गुरुर। गुरुर में नवनीत इलेवन के तत्वाधान में डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप पांच दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता फाइनल मैच हुआ। जिसके मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा थी। विशेष अतिथि विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष बालोद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू , संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत थे। विधायक कप का यह मैच संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के सानिध्य और सभी के सहयोग से बहुत ही भव्य तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें खेल प्रेमियों के मन में खुशी की एक अलग ही लहर देखने को मिली। जिसमें बच्चे बूढ़े जवान सभी ने इस खेल का लुफ्त उठाया। युवाओं में तो एक अलग ही हर्षोल्लास का माहौल था। क्योंकि इस तरह का क्रिकेट मैच बालोद जिला में पहली बार देखने को मिला ।
किस वर्ग में कितने टीम हुए शामिल
विधानसभा स्तरीय के कुल 32 टीम ने भाग लिया। जिसमें 2 टीम फाइनल में पहुंच कर आनंदपुर और कन्हारपुरी के बीच फाइनल मैच खेला गया । जिसमें 51000 रुपये का पहला पुरस्कार आनंदपुर की टीम ने और दूसरा पुरस्कार 21000 रूपये कन्हारपुरी की टीम को को विधायक के हाथों दिया गया । विधानसभा स्तरीय क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच कन्हारपुरी टीम से भावेश को दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब कनेरी की टीम से राजेश को दिया गया ।
भोपाल को हरा कर कुम्हली प्रथम
विधायक कप का राज्य स्तरीय क्रिकेट में कुल 16 टीम ने भाग लिया था। जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता टीम भोपाल की और कुम्हली इलेवन पाटन की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता टीम भोपाल के द्वारा 43 रन बनाया गया और टीम कुम्हली इलेवन पाटन के द्वारा 44 रन बनाकर जीत हासिल किया गया. जिसमें पहला पुरस्कार जीतने वाली कुम्हली इलेवन की टीम को 2 लाख रुपए की नगद राशि विधायक के हाथों दिया गया और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हिंदू मुस्लिम एकता टीम भोपाल को ₹1 लाख रूपये की नगद राशि दिया गया। राज्य स्तरीय खेल में मैन ऑफ द मैच का खिताब कुम्हली इलेवन की टीम से खोमेश को दिया गया। बेस्ट बैट मैन का खिताब नवनीत इलेवन की टीम गोलू को दिया गया। बेस्ट फील्डर का खिताब नवनीत इलेवन के जांनी को दिया गया और बेस्ट बॉलर का खिताब हिंदू मुस्लिम एकता टीम भोपाल की सुशांत को दिया गया।
आयोजन की लोगों ने की काफी सराहना
ज्ञात हो कि विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के सौजन्य से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत के संयोजन में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। गुरुर में पहली बार इस तरह के बड़े स्तर पर आयोजन हुआ। जिसका खेल प्रेमियों ने काफी सराहना की। यह आयोजन पूरे हफ्ते चर्चित रही। दूसरे जिले और राज्य से भी टीम खेलने के लिए पहुंचे थे। दूसरे जिले के खेल प्रेमी भी देखने के लिए पहुंचे थे।