नारायणपुर, नारायणपुर जिले में एक जवान आईडी की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि, हादसा सर्चिंग के दौरान मिले आईडी को डिफ्यूज करते समय हुआ है। यह मामला धोड़ाई थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के आमदई पहाड़ी में जिला बल एरिया सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। इस दौरान उन्हें वहां आईडी मिली, जिसे नष्ट करने के दौरान हवलदार बिसरु कोलियारा घायल हो गए। उन्हें सीने और चेहरे में चोटें आई हैं, फिलहाल उनका इलाज छोटेडोंगर में जारी ह़ै।
छत्तीसगढ़ में आईडी ब्लास्ट के मामले लगातार बढ़ रही है। दो दिन पहले बहकेर के जंगल में आईडी डिफ्यूज करने के दौरान डीआरजी के सहायक आरक्षक अंजोरी बघेल घायल हुए थे। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं, दो दिन के अंदर आईडी ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है।