बालोद -महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर धार्मिक अंताक्षरी एवम धार्मिक ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।इसका संचालन मीना बाफना द्वारा किया गया।महावीर स्वामी के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण प्रतिभागी बच्चों द्वारा किया गया इसमें जूनियर वर्ग में 6 साल तक एवम सीनियर वर्ग में 7 से 12 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में निहित नाहटा को प्रथम एवम आंशि ढ़ेलडिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में सार्थक नाहर को प्रथम एवम प्रियांशी बाफना तथा आस्था गोलछा को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।नृत्य में कु वर्णिका लोढा, यशिका लोढा एवम डिम्पी चोपड़ा को काफी सराहना मिली साथ ही नगद पुरस्कार भीप्राप्त हुआ।कु समीक्षा गोलछा के भक्ति गीत को सराहा गया।
सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।धार्मिक अंताक्षरी में सत्य ग्रुप विजेता रही।इस ग्रुप में श्रीमती चंदा बुरड़ सोनम चोपड़ा, सोनम श्रीश्रीमाल राखी श्रीश्रीमाल एवम प्रिया सांखला थे।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक रूपचंद गोलछा एवम गिफ्टी भन्साली थे।उन्होंने इस कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों एवम उनके पैरेंट्स के प्रयासों की सराहना की।श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन एवम महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने सभी सदस्यों ,के प्रति आभार व्यक्त किया।