बालोद,जैन धर्मावलंबियों के आस्था के प्रतीक भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न आयोजन भी किये गए।महावीर जन्म कल्याणक समिति के तत्वावधान में मंगलवार को उत्सव पूर्ण माहौल में जन्मकल्याणक मनाया गया।सुबह प्रभातफेरी के पश्चात प्रवचन का श्रवण किया गया।पूज्य साध्वीवृन्द प्रियंका श्रीजी आदि ठाना 4 यहां विराजमान हैं।
बैंड बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
सुबह 9 बजे जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बैंड बाजे घोड़े बग्गी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं ,पुरूष एवम बच्चे नजर आ रहे थे।भगवान को रथ में विराजमान कराने की बोली चंद्रकांत ,सौरभ रणपरिया परिवार द्वारा लिया गया।भक्ति गीतों ओर भगवान के जयकारे के साथ शोभायात्रा जैन मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंची।माहेश्वरी समाज द्वारा जुलूस के सम्मान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पेय पदार्थ वितरित किये गए।
शोभायात्रा के पश्चात धार्मिक प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन
शोभायात्रा के पश्चात धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।इसका आयोजन श्रीमती इंदु ढेलडिय़ा एवम सुभाष ढ़ेलडिया द्वारा किया गया।इसमें कूल 5 टीमों ने भाग लिया।इसमें से ज्ञातपुत्र टीम ,जिसके सदस्य रीतू बाफना वर्षा कंवाड़, प्रिया सांखला शीतल गोलछा, गुंजन ललवानी, प्रशांत चौरड़िया थे,प्रथम स्थान पर रही।कार्यक्रम के मध्य ही उन महानुभावों का सम्मान किया गया जो जैन साधु साध्वियों के विहार के दौरान उनके रुकने ठहराने आदि व्यवथा में सहयोग प्रदान करते हैं। जैन श्री संघ ने शम्भू साहू तरौद, सुबोध टावरी बालोद लक्ष्मण साहू टेकापार,राजेश तापड़िया बकलीटोला ,श्याम राठी करहीबदर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम केबाद गौतम प्रसादी (भोजन)का कार्यक्रम था जिसका प्रभार जैन मंडल द्वारा लिया गया तथा समता मंच द्वारा भोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।
गौशाला में गायों को खिलाया गुड़ रोटी
भोजन के पश्चात दोपहर में धार्मिक अंताक्षरी का आयोजन हुआ।इसके पश्चात गौशाला में गायों को गुड़ रोटी खिलाने के कार्यक्रम को संपादित किया गया जिसमें महिलाये पुरुष बच्चे सभी ने उत्साह से भाग लिया।संध्या 6 बजे समुहिक रूप से सामयिक की गई।रात्रि में छोटे बच्चों का धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवम गायन प्रतियोगिता रखी गई थी। इस तरह से विभिन्न आयोजनों के साथ महावीर भगवान की जयंती मनाई गई।
महावीरजन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने जैनश्री संघ के समस्त सदस्यों, संस्थाओं तथा आसपास क्षेत्र से आये अतिथियों माहेश्वरी समाज एवम उन सब के प्रति कृतज्ञता प्रगट की जिनका प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ।इस अवसर पर जैनश्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन,मोहन नाहटा,बाबूलाल ढ़ेलडिया रूपचंद गोलछा मांगीलाल ढ़ेलडिया प्रदीप चौरड़िया मुकेश भंसाली संतोष नवलखा विनोद श्री श्रीमाल ,लक्की लोढा ,प्रशान्त चौरड़िया शुभम श्री श्रीमाल, अनिल नाहटा एवम जैन युवा शक्ति के सदस्यों ,संभव नाथ मंदिर समिति के सदस्यों आदि का विशेष योगदान रहा।