बालोद,जिले के जनपद पंचायत गुंडरदेही अध्यक्ष सुचित्रा हेमन्त साहू के द्वारा 15वें वित्त आयोग राशि में जनपद पंचायतों के क्षेत्र में राशि आवंटन में बंदरबाट करते हुए सदस्यों के साथ भेदभाव कर अपने हिसाब से काम देने व 15वें वित्त आयोग की राशि को जनपद सदस्यों के कार्य योजना के अनुरूप आवंटन करने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, राजेंद्र रॉय,जिपं सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर के नेतृत्व में जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन व राजेन्द्र राय ने बताया कि जनपद पंचायत गुंडरदेही अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा हेमन्त साहू के द्वारा 15वें वित्त आयोग राशि में जनपद पंचायतों के क्षेत्र में राशि आवंटन में बंदरबाट करते हुए सदस्यों के साथ भेदभाव कर अपने हिसाब से काम दिया जा रहा है।जनपद सदस्यों के द्वारा अपने क्षेत्र में जनता के मांग के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर प्रस्तावित की गई है । परन्तु जनपद अध्यक्ष के द्वारा कार्य योजना द्वारा प्रस्तावित कार्यों को नजरअंदाज करने के कारण कार्य आबंटन में अनियमितता बरती जा रही है जिसके कारण जनपद सदस्यों को जनआकोश का सामना करना पड़ रहा है ।विदित हो कि जिले के समस्त जनपद पंचायतो एवं जिला पंचायत में15वें वित्त आयोग की राशि सदस्यों के द्वारा दी गई कार्य योजना के अनुरूप जारी की जा रही हैं। 15वें वित्त आयोग की राशि समस्त जनपद सदस्यों में सामान रूप से जारी करने की मांग कलेक्टर से किया है।