धमतरी, कुरूद थाना अंतर्गत आरोपी शैलेष साहु द्वारा जुन 2022 से लगातार कई बार नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर शारिरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया जिससे बालिका गर्भवती हो गई थी जिसका निजी चिकित्सालय रायपुर से गर्भपात कराया गया।
डॉक्टर द्वारा करते हुये गर्भपात की सूचना थाना पण्डरी जिला रायपुर को लिखित में देते हुये बालिका के गर्भपात दौरान भ्रूण को प्रिजर्व कर थाना पण्डरी पुलिस रायपुर को दिया गया है।
थाना पण्डरी रायपुर को सुचना प्राप्त होने पर विधिवत कार्यवाही कर घटना स्थल थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत जिला धमतरी होने से थाना कुरूद द्वारा अपराध धारा 376 (2) N भादवि० 6 पाक्सो एक्ट आरोपी शैलेष साहू के विरुद्ध दिनांक 14.03.23 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान बालिका का कथन, मेडिकल दस्तावेज बालिका की मां का कथन व अन्य दस्तावेज प्राप्त कर मामले की केस डायरी मय दस्तावेज के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के प्रतिवेदन के माध्यम से दिनांक 18.03.23 को पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर को प्राप्त होने पर उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी कुरूद द्वारा अपराध कायम कर विवेचना दौरान बालिका का पता तलास करने पर बालिका ईलाज हेतु रायपुर मे रिश्तेदारों के यहां होने की जानकारी मिली थी जो दिनांक 27.03.23 को थाना कुरूद पुलिस को जानकारी होने पर बालिका को अपने परिजनों के साथ है।जिस पर बालिका एवं उसके परिजनो का कथन लेखबद्ध कर बालिका के आंतरिक परीक्षण के आधार पर महिला चिकित्सक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शैलेष साहू पिता दुजराम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी का पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 27.03.23 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।