गुरुर, भाजयुमो ज़िला अध्य़क्ष एवं जनपद सदस्य ग़ुरूर आदित्य सिंह पीपरे ने आज जनपद पंचायत ग़ुरूर में पिछले 23-03-2023 को सामान्य सभा की बेठक आयोजित कीं गईं थी जिसमें मेरे द्वारा जनपद पंचायत CO साहब को हों रहें जनपद पंचायत के इंजीनियरौ एवं मनरेगा विभाग द्वारा किया जा रहाँ भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया था।
जिसके चलते आज फिर जनपद पंचायत इंजीनियरों एवं मनरेगा के अधिकारियों के साथ बेठक हुई जिसमें शामिल हुआ और उनके द्वारा किया जा रहाँ भ्रष्टाचार को पूरे सदन को अवगत कराया और बताया कीं आदित्य सिंह पीपरे के जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुलीया मैं 15 वें वित कीं राशि से 6 नग सीनटेक्स पानी टंकी स्थापना एवं पाईप लाइन विस्तार का कार्य किया गया हैं यहाँ के इंजीनियरो द्वारा जानपूछ कर मूल्याँकन कम कर बीस हज़ार कम कर दिया गया ताकी अंत मैं ठेकेदार परेशान होके के इनको कमीशन दे इसलिए ऐसा किया गया हैं और अगर हम बोलते हैं तो हमको बोलते हैं कीं महोदय जीं मैं यहाँ बिजी हूँ वहाँ बिजी ठीक हैं मैं दिखवाता हुँ और मनरेगा मैं तो रोज़ रोज नए नय नियम बता कर जिनको गुमराह करते है मनरेगा शाखा वाले और ये भी नहि बताते कीं हमारे द्वारा दिया गया माँग पत्र कहाँ हैं यहाँ जनपद से इसटिमेंट बना हैं कीं नहि बना हैं स्वीकृत के लिए ज़िला पंचायत बालोद भेजे हैं कीं नहि बताते हैं क्यू कीं हमसे इन सब को कमीशन नहि मिलता हैं इसलिए इन सब का हमारे प्रति एसा रवैया रहता है और अंत मैं आदित्य सिंह पीपरे ने अधिकारियों को अगर भ्रष्टाचार बंद नहीं किया तो आंदोलन एवं चक्काजाम करने कीं चेतावनी दीं.