नारी शक्ति की उपासना का समय
पवन साय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि ये नवरात्र का पर्व है। नारी शक्ति की उपासना का समय है। आज भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। हाल फिलहाल ऐसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने आए हैं पवन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के बारे में काम करते आए हैं उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की थी आज इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है पवन साय जी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में सूर्य की शक्ति को लेकर जो वैज्ञानिक समझ रही है, सूर्य की उपासना की जो परंपराएं रही हैं, वे अन्य जगहों पर कम ही देखने को मिलती हैं। सबका प्रयास की यही भावना आज भारत के सौर ऊर्जा मिशन को आगे बढ़ा रही है।
पुणे में एक सोसायटी में लोगों ने मिलकर सोलर पैनल लगवाए। इन पैनलों से हर साल 89 हजार किलोवाट आवर बिजली पैदा हो रही है, जिससे हर महीने 40 हजार रुपए की बचत हो रही है। वहीं, दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए पूरी तरह से क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है।
प्रमुख बातों को रखते हैं जनता के बीच
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साईं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने प्रत्येक एपिसोड में देश की शौर्य गाथा करने वाले लोगों वीरता एवं नवाचार के बारे में जनता के बीच अपनी बातों को रखते हैं मासिक रेडियो कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है और हर रविवार सुने जाने वाले इस कार्यक्रम में आप सब जनता के बीच आकर मुझे अच्छा लग रहा है आप सब का उत्साह देखकर यह प्रतीत होता है कि आप देश के प्रधानमंत्री के ऊपर इतना विश्वास करते हैं उनकी बातों को कितनी गंभीरता से लेते हैं इस आयोजन में उनके साथ जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार विधानसभा प्रभारी प्रीतेश गांधी, वरिष्ठ पार्षद मुकेश साहू, मुरारी चंदन, सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक आम जनता मौजूद रहे।