बालोद-ग्राम पंचायत के सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड परिसर में शनिवार को भी जारी रही। धरना स्थल पर पहुंचकर बालोद सरपँच संध के अध्यक्ष अरुण साहू , खिलावन साहू कोषाध्यक्ष सरपंच संघ, मनीष गांधी , मुरलीधर भुआर्य सचिव सरपंच संघ, तेजराम सरपंच ग्राम पंचायत ओरमा ने सचिवों की एक सूत्रीय मांग का समर्थन किया। बालोद सरपँच संध के अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से पंचायत के विकास कार्य अवरुद्ध हो गया हैं। पंचायत सचिव विभिन्न विभाग जैसे पंचायत विभाग, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, राजस्व, स्वास्थ, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, वन, सिचाई, शिक्षा, सांख्यकी, गौण खनिज, सहकारिता, खाद्य, चुनाव आयोग, ग्रामीण यांत्रिकी, मनरेगा, विद्युत, श्रम विभाग ऐसे कई विभाग के कार्यो को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुवे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाड़ी , रीपा के कार्यो के अतिरिक्त आय, जाती निवास, जन्म-मृत्यु इत्यादि के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।आज हड़ताल में तिलक साहू, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, राम जी साहू, कोसल साहू, श्रीमती कौशिल्या साहू दिनेश केशरिया, देवचंद साहू, प्रेम सिन्हा, ताराचंद साहू, कोमल यादव, रामेश्वर साहू, श्रीमति सीमा सेन, श्रीमती प्रीति सिन्हा, रोहित ठाकुर, महेंद्र साहू, संतोष साहू, केशव, गोविंद, ताराचंद साहू, गणेश देवांगन उपस्थित रहे।
- Home
- पंचायत सचिव संघ के अनिश्चितकालीन आंदोलन को मिला सरपंच संघ का समर्थन..सरपंच संघ सचिवों के ने मांगो को बताया जायज