प्रदेश रूचि

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…नर्मदा धाम में हुआ इस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन..सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बोले…भाजपा का उदय ही राष्ट्रवाद के लिए हुआ है


भाजपा के बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बालोद जिला बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी

बालोद-बुध सशक्तिकरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत बालोद जिले के173 शक्ति केन्द्रो के 811 बूथों में हो रहे बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी बालोद पहुंचे। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 24 करणी बिंदुओं के आधार पर बूथ में अल्पकालीन समय दानी कार्यकर्ता 17 से 27 मार्च तक 10 दिनों तक बुथ सशक्तिकरण अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है जहां भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर संगठनात्मक कार्य को पूरा कर रहे हैं जिस की समीक्षा हेतु जिले की बैठक रखी गई जिसमें दुर्ग संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा द्वारा बहुत सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें देश के 10 लाख से अधिक बूथों में सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर सभी नौ मंडल से उपस्थित बालोद के नेता ,पूर्व विधायक, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रभारी तथा कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए संभाग प्रभारी ने समस्त मंडलों का विस्तार पूर्वक सशक्तिकरण की समीक्षा की साथ ही कहा कि आम जनता के बीच हमारे कार्यकर्ता जा रहे हैं जनता में भुपेश सरकार पर भारी आक्रोश है प्रदेश सरकार पर वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास को लेकर रायपुर में हुए विधानसभा धेराव कार्यक्रम में लगभग 60% उपस्थित जन सैलाब में आवास से वंचित प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी पहुंचे थे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का 16 लाख आवास को छीना है हाल ही में बजट में बेरोजगारी भत्ता के लिए राशि आवंटित की गई है जिसमे जटिल मापदंड के कारण 19 लाख बेरोजगारों में एक लाख को भी बेरोजगारी भत्ता मिलने वाला नहीं है साथ ही यह आवंटित राशि मजबूरी में चुनाव के नजदीक में घोषणा की गई है जो युवाओं के साथ धोखा है भूपेश सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू होने नहीं दे रहे हैं शौचालय निर्माण बंद है उज्जवला योजना के तहत राज्य से जानकारी ना देते हुए केवाईसी आदि ना होने के कारण लाखों हितग्राही वंचित हो रहे हैं अमृत जल मिशन योजना पूरे देश मे छत्तीसगढ़ निचले स्थान पर है 32% कार्य हुए हैं वह भी खस्ता हालत में है भ्रष्टाचार की भेट योजनाएं चल रही हैं भ्रष्टाचार की हद तो यह है कि 5 किलो चावल केंद्र द्वारा हितग्राही को दिया जाना था किंतु छत्तीसगढ़ में गरीबों का अन्न भी खा गई सरकार प्रदेश सरकार नाखून कटा के शहीद होने का ढोंग करती है सिंचाई योजना पूरे छत्तीसगढ़ में बंद है जितने भी सिंचाई की योजनाएं व निर्माण कार्य हो रहे हैं पूर्व भाजपा की रमन सिंह की सरकार के द्वारा आवंटित हैं 60 हजार सिंचाई पंप ,नीम कोटेड यूरिया, 0% पर ब्याज से प्रदेश में 30 लाख से 90 लाख मैट्रिक टन धान हो रहा है तो इसका श्रेय रमन सरकार की किसानों के हित में किए कार्य हैं गांव में कोई विकास हो रहा है तो केंद्र की मनरेगा एवं 15 वे वित्त की राशि से हो रहा है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने जिले में हो रहे सशक्तिकरण की विस्तृत जानकारी दी इस बैठक में विशेष रूप से प्रितेश गांधी, राजेश ताम्रकार ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, देवेंद्र जायसवाल, यज्ञदत्त शर्मा, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, संध्या भारद्वाज, अभिषेक शुक्ला, शरद ठाकुर, नरेश साहू ,जयेश ठाकुर, संजय दुबे ,अनीता कुमेटी, डा मोना टुवानी, सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू, कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी ,टिनेश्वर बघेल, प्रणेश जैन, मनीष झा, राकेश द्विवेदी, रुपेश सिन्हा, टोमन साहू, विक्रम ध्रुव, कमलेश सोनी, भूपेंद्र साहू, राजीव शर्मा ,,पवन सोनबरसा, वीरेंद्र साहू ,संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी , अजय चौहान, संजीव मानकर ,सुरेश केसरवानी यादव राम साहू ,मोहन जैन, सुरेश जयसवाल, महेंद्र पिपरे, मदन गुप्ता दानवीर साहू, सतानंद साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!