प्रदेश रूचि


मानदेय में वृद्धि को लेकर महिलाओं का जिला स्तरीय धरना..सभा स्थल पहुच कर भाजपाईयों ने दिया समर्थन

बालोद,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत राज्य सरकार के नवा बिहान कार्यक्रम के पीआरपी, एफ एल सी आर पी, बैंक सखी पशु सखी एवम् सक्रिय महिलाओं के मानदेय में वृद्धि को लेकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को प्रदेश भाजपा के मंत्री राकेश यादव सहित अन्य भाजपाईयों ने सभा स्थल में पहुँचकर समर्थन दिया हैं। बता दे कि सैकड़ो की संख्या में नया बालोद बस स्टैंड स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम जो पूर्ण रूप से केंद्र के द्वारा संचालित योजना है उक्त योजना में राज्य सरकार द्वारा बिहान कार्यक्रम को जोड़कर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तीन चार पांच शिक्षित महिलाओं को पीआरपी, एफ एल सी आर पी, बैंक मित्र वृक्ष मित्र पशु मित्र के रुप में नियुक्ति कर बहुत ही कम मानदेय में कार्य करा रही है इनका कार्य गांव में स्व सहायता समूह गठित कर समूह को ऋण दिला कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना नरवा घुरवा बाड़ी के कार्यों में सहयोग करना है भारतीय जनता पार्टी द्वारा इनके धरना प्रदर्शन में जाकर इनकी मांगों का समर्थन किया है धरना प्रदर्शन में समर्थन करने वालों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश यादव शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू शहर महामंत्री संतोष कौशिक , महामंत्री वीरेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सदानंद साहू एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं उप सरपंच ग्राम पंचायत जूंगेरा विनोद गोस्वामी ने धरना स्थल पहुंचकर मांगों का समर्थन किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!