बालोद,जिले के दल्लीराजहरा के वार्ड 17 में शनिवार की रात को डीजे बंद कराने को लेकर 7 युवकों ने पार्षद ताम्रध्वज सुधाकर को मारने का प्रयास किया। पार्षद ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घर में घुसकर युवकों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने 7 लोगो के खिलाफ राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।पुलिस ने अमित चिकवा,अभिजीत चिकवा,मगंल जायसवाल,हरीश ध्रुव,बीरेंद्र पांडे राजेश पांडेय,गजनी,माऊ एवं उनके साथियों के खिलाफ धारा 147,294,427,452,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।पार्षद ताम्रध्वज ने पपरुलिस को बताया कि 18 मार्च को रात साढ़े 10 बजे कामता सिप्पी ने कॉल करके जानकारी दी कि बाजू में डीजे बजा रहे हैं। इसके बाद राजु चिकवा को कॉल करके डीजे बंद करने कहा।डीजे बंद न होने पर थाने में सूचना दी। तब पुलिसकर्मी वार्ड में पहुंचे। इस दौरान डीजे बंद हो गया था। विवाद होने पर पुलिस वाले समझाइश दे रहे थे, तभी अमित चिकवा, अभिजीत चिकवा, मंगल जायसवाल, हरीश ध्रुव, बिरेन्द्र पाडे, गजनी, माउ व उनके अन्य दोस्त गाली गलौज करने लगे। पुलिसकर्मियों ने घर जाने के लिए मुझे रोड पर छोड़ा। रात 12.10 बजे घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे करते हुए युवकों ने मुझे मारने के लिए दौड़ाया। कैसे भी करके मैं घर तक पहुंच गया।7 से ज्यादा युवक दरवाजे को तोड़कर घर अंदर घुस गए। सूचना के बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और युवकों को समझाइश देकर चले गए।इसके बाद अमित चिकवा, अभिजीत चिकवा, मंगल जायसवाल, हरीश ध्रुव, बिरेन्द्र पांडे, गजनी एवं माउ दोबारा घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। इस मामले में अमित चिकवा, अभिजीत चिकवा, मंगल जायसवाल, हरीश ध्रुव, बिरेन्द्र पांडे, गजनी, माउ एवं अन्य लोगों के खिलाफ राजहरा थाने में धारा 147, 294, 427, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।