बालोद, राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी गई है, सोमवार को जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष तिलक साहू ने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय करण की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन किया गया था राज्य सरकार द्वारा पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया।ब्लॉक सचिव नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद शासकीय करण नहीं होने से पंचायत सचिवों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था किन्तु बजट में पंचायत की शासकीयकरण केस में कोई पहल नहीं होने से छ०ग० के समस्त पंचायत सचिव में रोष व्याप्त है पंचायत सचिव संगठन के एक सूत्रीय मांग परीविक्षा अवधि पश्चात शासकीकरण के संबंध में 15 मार्च तक शासन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के कारण बालोद जनपद के समस्त सचिव सोमवार से ब्लाक मुख्यालय बालोद में अनिश्चितकालीन काम बंद कलमबंद हड़ताल में बैठ गए है। धरना प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष तिलकराम साहू,सचिव नरेंद्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष रमेश निषाद,सिमा सेन,केशव धनकर,महेंद्र साहू,जलेंद्र यदुवंशी,संतोष साहू एवं विकास खंड के पंचायत सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- Home
- सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में सचिवों के शासकीयकरण में कोई भी प्रावधान नहीं..आज से सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल