बालोद – साहू समाज की आराध्य भक्त माता कर्मा की जयंती पूरे प्रदेश भर में अलग अलग जगह में अलग अलग तिथियों में मनाई जा रही है इस दौरान बालोद जिले के ग्राम कुरदी में भी आज ग्रामीणों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती मनाया गया जिसमें 108 कलश एवम कर्मा माता की मूर्ति के साथ साहू समाज के महिला शक्ति एवम समस्त साहू समाज एवम ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा ग्राम में गली भ्रमण किया गया ।
वही इस दौरान झरिया साहू समाज कुरदी के भवन में कर्मा मूर्ति की स्थापना किया गया । जिसे स्व. कुंवर बाई साहू की स्मृति में गांव के सरपंच व छ ग प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग के संजय साहू द्वारा समाज को भक्त माता कर्म की प्रतिमा सप्रेम भेंट किया गया। राजीव युवा मितान क्लब द्वारा ग्राम कुरदी में ग्रीष्म कालीन प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।साथ ही ग्राम कुरदी के गौरव बेटी नेहा साहू ( कनिष्ठ अभियंता खपरी मालीघोरी) एवम उनके परिवार का सम्मान किया गया एवम समस्त अतिथियों के श्रीफल से सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता युवराम साहू,एफ आर ठाकुर सेवानिवृत्त तहसीलदार,केशुराम साहू ग्राम प्रमुख प्रीतम ठाकुर,संतोष देवांगन,महेश साहू,सोनसाय निषाद एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।