बालोद – अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बालोद जिले में आगमन लगभग तय माना जा रहा है जिले के मां शीतला सेवा समिति व नगरवासियों द्वारा इस आयोजन को किया जाएगा। बालोद के जुंगेरा में 28 अगस्त से 1 सितंबर 2023 तक होने वाले शिव महापुराण में बड़ी संख्या में शिवभक्तों की आने की उम्मीद है ऐसे में भक्तों की बैठने और अंतर्राष्ट्रीय कथाकार की कथा का श्रवण वह आराम से कर सके इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएगी।
बालोद के जुंगेरा रानीतराई मार्ग स्थित मैदान में आयोजित इस शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर समाजसेवी भगवती साहू के द्वारा आयोजित सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से भक्तों को शिव महापुराण कथा का रसपान करने का मौका मिलेगा।
आयोजक मां शीतला सेवा समिति की सदस्य भगवती साहू ने जानकारी देते हुए बताये कि अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बालोद नगर के आसपास हो सके इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था छुरिया में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान छुरिया ब्लाक के हालेकोसा गांव के निवासी दिनेश साहू के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है ।
मामले पर समिति के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आखिरकार उन्हें यह मौका मिला और बालोद में आयोजन की तिथि फाइनल हुई। 27 अगस्त को सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा का आगमन बालोद जिले में होगा। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर भक्तों के द्वारा महाराज का भव्य स्वागत शीतला माता मंदिर बालोद से किया जाएगा उसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी बताए कि बालोद में होने वाली शिव महापुराण कथा का प्रचार प्रसार पूरे प्रदेश में हो रहा है लोग स्वत: ही अपने अपने गाड़ी मे पोस्टर लगा कर प्रचार की तैयारी में जुट रहे है ।
शिव महापुराण की कथा व्यवस्था में आगे आ रहे हैं भक्त.
मामले पर समिति के सदस्य ने बताए कि शिव महापुराण कथा के आयोजन के खबर मिलने के बाद से ही भक्तगण और कार्यकर्तागण सामने आने लगे है और स्वयं से ही अलग-अलग विभागों की व्यवस्था संभालने के लिए खुद से आगे आ रहे हैं
वही उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में यदि हम सब लोगों को कथा सुनने बुला रहे हैं तो दूसरी तरफ इस आयोजन की व्यवस्था देखने और व्यवस्था संभालने के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं इससे साफ है कि शिव महापुराण की कथा बेहतर ढंग से सफल और संपन्न होगा।।
महापुराण कथा आयोजन में भक्त ऐसे भी कर सकते है सहयोग
आपको बतादे इस भागवत कथा पुराण का आयोजन 28 अगस्त से किया जा रहा है जो की श्रावण मास भी है तथा बारिश की संभावना भी है ऐसे में दूर दूर से महराज की कथा सुनने पहुंचने वाले भक्तो के बैठने के 3 बड़े बड़े डोम शामियाना के अलावा और भी वाटर प्रूफ शामियाना लगाए जायेंगे । तथा इस आयोजन में लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक आने की संभावना है बड़े आयोजन होने से जहां आयोजन के लागत में भी बढ़ोतरी हुई है वही इस दौरान अभी प्राथमिक चरण में ही लोगो को जानकारी मिलने के बाद अब लोग स्वत: सहयोग के लिए आगे आने लगे है वही आयोजन समिति ने भी लोगो से बढ़चढ़कर सहयोग की अपील करते हुए बैंक खाते व व्यू आर कोड सार्वजनिक किए है ताकि इस बड़े आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए।