बालोद-गंगा मइया पावनधान झलमला में चैत्र नवरात्र महोत्सव 2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर में 801 ज्योति कलशों की स्थापना 22 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी।29 मार्च को हवन व 4 बजे कन्याभोज कराया जाएगा। कलश विसर्जन शोभायात्रा 30 मार्च को शाम 4ः30 बजे होगी।
मंदिर में प्रतिदिन प्रातः सात बजे से चण्डी यज्ञ एवं दुर्गासप्तशति का पाठ आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री व पंडित वृन्दावन द्वारा किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 से 28 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय व झाकियुक्त रामधुनी की प्रस्तुति होगी। 25 से 29 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि 9 से 11 बजे तक छत्तीसगढ़ी नाचा एवं गम्मत की प्रस्तुति होगी। 30 मार्च गुरुवार को खुटेरी निवासी लोकेश साहू द्वारा संगीत व झाकियुक्त रामधुनी अहिल्या उध्दार की प्रस्तुति होगी।22 से 28 मार्च तक प्रतिदिन संध्या 5 से 6.45 बजे तक माता गायन की प्रस्तुति होगी और 29 मार्च को महाष्टमी के पावन पर्व पर दानदाताओं व मन्दिर ट्रस्ट के सौजन्य से कन्याभोज कराया जाएगा।