(1) आपका अश्लील / न्यूड विडियो को आप डिलिट करवाना चाहते हो तो मेरे द्वारा भेजे गए यूपीआई / क्यूआर कोड / खाता नंवर पर पैसे ट्रॉन्सफर करें, नही तो मैं विड़ियो को वायरल कर दूंगा।
(2) मै यूट्यूब चैनल का अधिकारी बोल रहा हूँ आपका अश्लील विड़ियो यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड़ हो रहा है, अगर डिलिट करवाना चाहते हो तो समझौता ( सेटलमेंट) कर लो।
(3) मैं सीबीआई दिल्ली से बोल रहा हूँ, आपका अश्लील विडियो सोशल मीडिया में अपलोड़ हुआ है, आपके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है अगर समझौता करना है तो बताये हुए यूपीआई / क्यूआर कोड / खाता नंबर पर पैसा जमा करें।इस प्रकार अनजान नंबर से विडियो कॉलिंग आने पर सतर्क रहें, किसी प्रकार की घटना हो जाने पर घबराये नहीं, नजदीकी थाना / सायबर सेल में संपर्क करें।
(4). ऑनलाईन एप्स के माध्यम से लोन प्ले स्टोर पर लोन देने के लिये कई फेक एप्प उपलब्ध है, जिनके द्वारा कम ब्याज के लालच में प्रार्थी स्वंय एप्लीकेशन डाउनलोड़ कर एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए एक्सेस जैसे कांटेक्ट, फोटो, मीडिया को Allow करने पर पूरी जानकारी कंपनी के पास
गाडी रवाना करते हुए विड़ियो को आपके पास भेजकर आपको विश्वास में लेकर ठगी किया जा
इस प्रकार के सोशल मीडिया में विज्ञापन या जॉब ऑफर के नाम पर हो रहे ठगी से सावधान रहें।
(5). पुराने नोट व सिक्के अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर कहा जाता है कि आपके पास जो
5 रूपये का नोट है, वह 9,80,999 रूपये में बिक गया है, जिसकी राशि आपके खाता में आना
है व राशि प्राप्त हेतु टीडीएस शुल्क जमा करने हेतु कहकर ठगी किया जा रहा है।
(6). खाता में पैसा ट्रॉन्सफर करने के नाम पर अज्ञात कॉल धारक द्वारा लोगों को आपके खाता में पैसा ट्रॉन्सफर कर रहा हूँ, कहकर फर्जी क्यू आर कोड (पैसा खाता से निकलने वाला) भेजकर पैसे आहरण किया जा रहा है।
(7).नल जल योजना- नल जल योजना के तहत सरपंचों के पास किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा नल जल योजना के तहत गांव में चल रहे काम में मजदूरों का पैसा भेजने के नाम पर पैसा भेज रहा हूं कहकर फोने पे / गूगल पे / पेटीएम नंबर मांगकर पैसे की ठगी किया जा रहा है।
(8).सुकन्या योजना की राशि दिलाने के नाम पर सुकन्या योजना के तहत अज्ञात कॉल धारक
द्वारा कॉल कर योजना के तहत आपका पैसा आ रहा है कहकर लोगों के पास पैसा कटने का लिंक भेज कर पैसे की ठगी किया जा रहा है।
(9). टॉवर लगाने के नाम पर जियो /एयरटेल / वीआई कंपनी का ऑफिसर बोल रहा हूं, कंपनी द्वाराआपके क्षेत्र में टॉवर लगाया जा रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा जमीन का किराया एक आदमी को नौकरी दिया जाना है वोलकर जमीन का डायवर्सन, रजिस्ट्रेशन फीस व अन्य कागजात बनवाने के नाम पर ऑनलाईन पैसा लेकर ठगी किया जा रहा है।
(10). वैक्सीन का पैसा मिलने के नाम पर- अज्ञात काल धारक द्वारा कोविड वैक्सीन का पैसा प्रति व्यक्ति 2000 रूपये मिलने का झांसा देकर एटीएम कार्ड की फोटो व्हॉटसअप के माध्यम से मांगकर एवं ओटीपी पूछकर ठगी किया जा रहा है।
(11). बीमा राशि दिलाने के नाम पर अज्ञात काल धारक द्वारा बीमा की राशि दिलाने के नाम पर एटीएम कार्ड की फोटो व्हॉटसअप के माध्यम से मांगकर एवं ओटीपी पूछकर टंगी किया जा रहा है।
(12). रिश्तेदार बनकर कॉल करना- अज्ञात कॉल धारक द्वारा कॉल कर बोला जाता है कि मैं आपका
रिश्तेदार बोल रहा हूं नही पहचान रहे हो क्या कहकर झांसे में लेकर पैसा भेजना है मेरा फोन पे / गूगल पे / पेटीएम / खाता में Eror आ रहा है, इसलिये आपके वैलेट में पैसा भेजना है कहकर ठगी किया जाता है। फोन पे / पेटीएम / गुगल पे / भीमएप वालेट का बारकोड स्कैनर बनाने के नाम पर अज्ञात कॉल धारक द्वारा फोन पे / पेटीएम / गुगल पे / भीमएप के नाम पर बारकोड स्कैनर बनाने के लिये कम्पनी के तरफ से बनाया जा रहा है कोई शुल्क नहीं लगेगा बोल कर बारकोड स्कैनर बनाने के बाद आपके वालेट में Eror आ रहा है, मैं जैस बोल रहा हु वैसे आप वालेट को ओपन करा कर पैसा ट्रॉन्जेक्शन करता है और आपके साथ ठगी किया जा रहा है।
हालाकि साइबर ठगी होने की स्थिति में आपको तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने के बाद आपके पैसे के दोबारा मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यह नंबर गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल का सेंट्रलाइज नंबर है। जो पूरे देशभर में लागू है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी आपको सावधान रहने की है।