बालोद -बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम करहीभदर की युवती के साथ एलआईसी एजेंट बनकर शातिर बदमाश ने ठगी कर ली। 4 बार में उसके खाते से 71 हजार रुपए साफ कर दिए। बालोद थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज मामले पर विवेचना की जा रही हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि 6 फरवरी को साढ़े 12 बजे मेरे मोबाईल नं. 79*****55 पर अज्ञात मोबाईल नं. 63****735 से काल आया और बोला की मैं एलआईसी का एजेंट बोल रहा हूं । आपके खाते में 20 हजार रुपये डालना हैं कहकर खाते में 5000 होना चाहिये । तो में अपनी सहेली से फ़ोनपे के माध्यम से 70 हजार रुपये उधार ली थी फिर मेरे पास अज्ञात मो.नं. 63*****735 से फ़ोनपे पर 20/- का मैसेज आया तो मैंने उसे क्लिक कर दिया फिर 40/-, 1000/-, 20,000/-, 20,000/-, 30,000/-, कुल 71 हजार 060/- मेर एकाउंट से पैसे कट गए । बाद में उसे फोन लगाने पर उसका फोन बंद बता रहा था । इस तरह से अज्ञात मों.नं. 63*****735 द्वारा मुझसे 71,060/- ठगी की है ।
- Home
- आप भी रहे सावधान :- एलआईसी एजेंट बनकर ठग ने बालोद जिले के इस युवती के खाते से कर दिया 71 हजार रुपए पार …