दरअसल, रायपुर के रामनगर थाना क्षेत्र में मस्जिद के सामने भगवान शिव का पोस्टर लगाया गया था, जिसे अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिया जला दिया गया था। जिसके बाद से होलिका दहन से इस इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।
पुलिस ने पहले इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर आरोपीयो की तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया है।
मामले में संलिप्त 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 05 बालक कुल 07 को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 295(क), 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
01. शाहिद खान पिता इदरीश खान उम्र 19 साल निवासी मस्जिद के पीछे रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।
02. मोह. समीर पिता मोह. शब्बीर उम्र 18 साल निवासी बड़ा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत 05 बालक