केशकाल। जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाइवे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि जगदलपुर से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हुई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची CRPF की टीम बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस सुबह-सुबह जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। लेकिन इसी दौरान केशकाल घाट पर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। हादसे में ड्राइवर सहित 10 यात्री घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए केशकाल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि हादसे के दौरान हम पेट्रोलिंग पर ही थे। मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर बस में फंसा हुआ था उसे तत्काल बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार 10-12 यात्री घायल हो गए हैं
जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। फिलहाल केशकाल पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि महेंद्र ट्रैवल्स की सीजी 19 एफ 1031 जो जगदलपुर से रायपुर की दोपहर 12: 25 बजे जा रही थी। तभी दूसरे मोड़ पर बस का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान बस में 40 से अधिक लग सवार थे। जहां 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर किया गया है। वहीं अन्य सभी का केशकाल अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल केशकाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वहीं घायलों को देखने के लिए केशकाल एसडीएम और एसडीओपी अस्पताल पहुच गए।