हॉस्पिटल में अफरातफरी के माहौल में करीब 20 लोगो का इलाज चल रहा है तो वही 2 लोगो को रिफर किया गया है ।
बड़ी खबर- जिले में नही रुक रहा है रोड एक्सीडेंट.. डौंडी लोहारा के पास टाटा ऐस गाड़ी पलटी 20 से अधिक घायल
डौंडी लोहारा, आज सुबह टाटा ऐस गाड़ी में डौंडी लोहारा के ग्राम भेड़ी से ग्राम नाहांदा में खेतो की रोपाई करने ले जा रहे वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ी दुर्घटना घटी वही आधा दर्जन महिलाओं को गंभीर चोट लगा,घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ विभाग सहीत थाना प्रभारी घटना स्थल पहुँचते ही 108 एवं पुलिस की गाड़ी के माध्यम से देवरी व डौंडी लोहारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां महिलाओं का इलाज जारी है।