बालोद । जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पोंडी में ग्राम विकास समिति के नेतृत्व में बनने जा रहा है सार्वजनिक कार्यक्रम एवं भोजन स्थल। जिसके लिए गांव वालों ने समिति के नेतृत्व लगभग में 5 से 6 लाख रुपय का लक्ष्य रखा गया है। इस राशि से 84 बाई 48 स्क्वायर फीट से अधिक की लंबाई चौड़ाई पर सेड बनकर तैयार होगा। विगत दिनों विधिवत पूजा अर्चना कर समिति के सदस्यों ने इस भवन के लिए नीव रखी। इस पूरे खर्चे की राशि ग्राम में बैठक करके प्रत्येक घर पीछे राशि तय कर एकत्रीकरण की जाएगी जो स्वयं के विकास में और गांव के विकास के में तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राशि एकत्रित कर विकास की राह में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया है। इस भव्य सेड निर्माण में किसी भी प्रकार की शासकीय योजना का लाभ नहीं लिया जा रहा है। बल्कि इससे पहले विभिन्न जनप्रतिनिधियों को इस विषय पर बात रखी गई थी लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का सहयोग नहीं मिला। अतः गांव वाले राशि एकत्रित कर इसे निर्माण करने का संकल्प लेकर कार्य शुभारंभ किया गया।
इस कार्य के लिए ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कचरू राम सिन्हा, संरक्षक राजकुमार कोलियारा, कोषाध्यक्ष देव सिंह साहू सचिव भारत साहू के नेतृत्व में समिति के सदस्य हेमू राम साहू, रविन्द्र टेमरिया, दानेश्वर मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, चैनदास मानिकपुरी, मेघनाथ मेश्राम, भगवान मंडावी, कौशल प्रधान, नरोत्तम ईशदा, दिनेश साहू, गोपी खरे, सुरेश निषाद, विष्णुदास मानिकपुरी, मोहन साहू, कोमल निषाद, एवं सरपंच मुरलीधर भुआर्य के नेतृत्व में यह भवन का निर्माण किया जा रहा है। वही समिति के प्रमुख सदस्य दानेश्वर मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी गांव को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए जनसहयोग से लगभग 4 से 5 लाख की कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है। जिससे प्रतिमाह 3 हजार रुपये की राशि गांव को प्राप्त होती है जिससे समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वही हाल ही में दीपावली के बाद मिडिल स्कूल के सौंदर्यीकरण हेतु भी जन सहयोग से रंग रोगन प्लास्टर का काम करवाया गया है। वही सामाजिक न्याय की दिशा एवं नशामुक्ति के लिए तथा समय-समय पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए दंड का भी प्रावधान इस ग्राम में रखा है। इस प्रकार ग्राम पोंडी बालोद जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए एक मिसाल बनती जा रही है