बालोद-जिले के गुंडरदेही में स्थित चंडी मंदिर समिति व मुस्लिम समाज के सदस्यों ने शुक्रवार को माता चंडी के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद हरे रंग के पताके को निकाल कर मुस्लिम समाज को ससम्मान सौप दिया और साथ-साथ लोगों को भी संदेश दिया कि पहले जिस तरीके से गुंडरदेही में हिंदू मुसलमान भाईचारे के साथ रहते थे, आगे भी इसी तरीके से रहेंगे इस मौके पर प्रशासन की पूरी टीम भी मौजूद रही।बता दे कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर इस मंदिर को लेकर गलत जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था उस पोस्ट को देखने के बाद लोग भी काफी ज्यादा आक्रोशित हु थे और कई हिंदूवादी संगठन सामने आये जिसे देखने के बाद मंदिर समिति ने एक बैठक आयोजित की जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी अपनी राय रखें जिसके बाद निर्णय लिया गया कि मंदिर में लगी हरे रंग के पताके को मुस्लिम समाज को सौंप दिया जाएगा आज दोनों पक्षों माता चंडी के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद हरे रंग के पताके को मुस्लिमो को सौपा दिया।
दोनो पक्षों का बैठक में लिया गया निर्णय
बता दे कि बालोद जिले के गुंडरदेही में चण्डी माता की मंदिर है जो हिन्दू मुसलमान की एकता को दर्शाता है।क्योंकि इस मंदिर मे माता चण्डी के ठीक ऊपर पर मुस्लिम धर्म के सैयद बाबा का हरे रंग का पताका लगा हुआ था . जो कि हिंदू मुस्लिम के भाईचारे को दर्शाता था. इस मंदिर का इतिहास 100 साल से भी पुराना है यहां हिन्दू मुसलमान एक साथ पूजा करते थे, और यहां परंपरा कई सालों से चलती आ रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह मंदिर सुर्खियों में है कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर इस मंदिर को लेकर गलत जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था उस पोस्ट को देखने के बाद लोग भी काफी ज्यादा आक्रोशित हुए.. और कई हिंदूवादी संगठन सामने आये जिसे देखने के बाद मंदिर समिति ने एक बैठक आयोजित की जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी अपनी राय रखें जिसके बाद निर्णय लिया गया कि मंदिर में लगी हरे रंग के पताके को मुस्लिम समाज को सौंप दिया जाएगा आज दोनों पक्षों माता चंडी के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद हरे रंग के पताके को निकाल दिया और साथ-साथ लोगों को भी संदेश दिया कि पहले जिस तरीके से गुंडरदेही में हिंदू मुसलमान भाईचारे के साथ रहते थे।
हम सबके लिए आज का दिन एतिहासिक
चंडी मंदिर के प्रमुख राजेन्द्र राय ने कहा कि आज हम सबके लिए एतिहासिक दिन है।आज गुंडरदेही वालो ने साबित कर दिया कि हिन्दू मुस्लिम एकता का जिंदाबाद का नारा लगेगा।ये हमेशा कायम रहेगा,किसी ने फुट डालने की कोशिश किया था उनको मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।मुस्लिम समाज के जितने भी वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।सभी मुस्लिम समाज का आभारी हूं।इसके साथ ही मीडिया का भी आभारी हूं।निश्चित ही आपका योगदान देश विदेश और शहर लिए महत्वपूर्ण हैं।मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
एकता का कायम हमेशा बना रहे
गुंडरदेही मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि मैं गुंडरदेही के हिन्दू मुस्लिम भाइयों का इस मंच के माध्यम से सन्देश देना चाह रहा हूं की एकता का कायम हमेशा बना रहे ।किसी के बहकावे में न आए।हमारे बुजुर्गों ने हमे सिखाकर गए है ।चाहे ठाकुर निहाल सिह,कन्हैया महाराज,बलदाऊ महाराज,अजय पाल, राय साहब और हाफी साहब सन्देश देकर गए है।उनको हमे कायम रखना है।किसी के बहकावे में नही आना है।वक्त के हिसाब से हरे रंग को उतारा गया हैं।
इस दौरान राजेंद्र राय, प्रमोद जैन, सोहन सोनी, रवि मानिकपुरी, केशव साहू, सलीम खान आफताब कुरेशी फहीम कुरेशी गोलू बक्स, जब्बार तिगाला एवं गणमान्य नागरिक मुसलमान समाज के पदाधिकारी चंडी मंदिर समिति के पदाधिकारी शासन प्रशासन की ओर से एसडीएम एसडीओपी थाना प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं गुंडरदेही नगर के लोग बड़ी सँख्या में उपस्थित थे