प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कंट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले ड्रायवर ही निकला चोरी का आरोपी.. चोरी किये गए हाइवा को बालोद पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर किया बरामद

बालोद-मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कंट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले ड्राइवर को बुधवार को बालोद पुलिस ने मध्यप्रदेश मंडला से गिरफ्तार कर बालोद लाया गया जहाँ पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हाइवा वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी बी.आर. साहू पिता स्व. लतेल साहू उम्र 53 साल ग्राम ठाठापुर(रामपुर) थाना सहसपुरलोहारा जिला कबीरधाम ने 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 फरवरी की रात्रि में दानीटोला में रोड़ बनाने के कार्य में लगे हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 के आरोपी चालक विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) के द्वारा हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 कीमती 12 लाख रूपये को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 381 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।


क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुऐ पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीष राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर व सायबर सेल प्रभारी के द्वारा एक विषेष टीम तैयार कर आरोपी व वाहन के पता साजी हेतु टीम 28 फरवरी को रात्रि में रवाना किया गया।उक्त प्रकरण में आरोपी विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) के दिये गये अपने आधार कार्ड के पते के अनुसार टीम के द्वारा रोड़ में लगे समस्त एवं नेशनल हाईवे में पड़ने वाले टोल प्लाजा एवं पेट्रोल पंप व रोड़ में लगे सी.सी.फुटेज को देखते हुऐ, टीम के द्वार लगातार सी.सी.फुटेज का मिलान कर आरोपी एवं चोरी गये हाईवा को देखने के बाद टीम पिछा कर रहा था कि आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ पॉसिंग का वाहन को देखने के बाद हाईवा वाहन को पाण्डू तला बेरियर के पास छोड़कर आरोपी जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे लोकल मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्य से प्राप्त आधार कार्ड से आरोपी विनोद कुमार पिता सहदेव उम्र 29 साल ग्राम घोट जिला मंडला(मध्यप्रदेष) को बुधवार को धेराबंदी कर पकड़ा कर थाना बालोद लाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।इस बड़ी चोरी में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उससे चोरी का सामान बरामद करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि पारख साहू, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक भोपसिंह साहू, सायबर सेल आरक्षक योगेष सिन्हा, आरक्षक मिथलेष यादव की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!