प्रदेश रूचि


बिना चालक के सरिए से भरा ट्रक जब दौड़ने लगा उल्टी दिशा में.. नजारा देख लोगो के उड़े होश.. तो उधर शटर तोड़ दुकान में घुसा ट्रक…फिर क्या हुआ..पढ़े पूरी खबर

बालोद-जिला मुख्यालय में संतोष पैट्रोल पंप के सामने एनएच 930 पर गुरुवार को छड़ से भरी एक खड़ी ट्रेलर पीछे से शिवम पम्पस की दुकान में घुस गया। हालांकि दुकान बंद था इस कारण कोई बड़ी दुर्धटना नही हुई। इस दौरान पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही तो बड़ी दुर्धटना घट सकती थी।

इसके चलते मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और दूकान पर और आस-पास बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हांलाकि हादसे में शिवम पम्पस के शटर टूट गई हैं। काम्प्लेक्स का एक कॉलम भी गिर गया हैं। दुकान सहित 2 अन्य दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ है।


जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के संतोष पेट्रोल पंप के सामने ड्राइवर अपने हेल्पर के साथ छड़ से भरी ट्रेलर को सड़क के किनारे ढलान पर खड़ी कर होटल में नास्ता करने गया था। इस दौरान ट्रैलर ढलान से पीछे रिवस होकर पीछे से शिवम पम्पस के दुकान में धुस गया जिससे दुकान की शटर टूट गई और काम्प्लेक्स का कॉलम गिर गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!