इसके चलते मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और दूकान पर और आस-पास बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हांलाकि हादसे में शिवम पम्पस के शटर टूट गई हैं। काम्प्लेक्स का एक कॉलम भी गिर गया हैं। दुकान सहित 2 अन्य दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के संतोष पेट्रोल पंप के सामने ड्राइवर अपने हेल्पर के साथ छड़ से भरी ट्रेलर को सड़क के किनारे ढलान पर खड़ी कर होटल में नास्ता करने गया था। इस दौरान ट्रैलर ढलान से पीछे रिवस होकर पीछे से शिवम पम्पस के दुकान में धुस गया जिससे दुकान की शटर टूट गई और काम्प्लेक्स का कॉलम गिर गया हैं।