बालोद– माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा गुरुवार को जिला के 109 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आरंभ हो हुई। परीक्षा में पहले दिन कुल 10 हजार 771 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 175 अनुपस्थित रहे। 10 वीं बोर्ड की परीक्षा एक पाली में हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही थी। निर्धारित समय पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया। 10 वीं के विद्यार्थियों ने हिंदी का पर्चा दिया। प्रथम दिन नकल प्रकरण नहीं पाया गया। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10 वी में कुल 10 हजार 946 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। लेकिन परीक्षा में केवल 10 हजार 771 विद्यार्थी शामिल हुए। 175 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। हिंदी का सरल पर्चा देखकर परीक्षार्थी खुश हो गए। आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। गुरुवार को उडऩदस्ता की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया।कड़ी जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दिया गया।
विकासखण्ड वार जानकारी
बालोद ब्लॉक– केंद्र की संख्या 15 कुल दर्ज छात्र 1734 उपस्थित छात्र 1708 अनुपस्थित छात्र 26
गुरुर ब्लाक– केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 2030 उपस्थित छात्र 2003 अनुपस्थित छात्र 27
डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2630 उपस्थित छात्र 2596 अनुपस्थित छात्र 34
गुंडरदेही ब्लॉक– केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 2770 उपस्थित छात्र 2719 अनुपस्थित छात्र 51
डौंडी ब्लॉक– केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1782 उपस्थित छात्र 1745 अनुपस्थित छात्र 37,कुल योग केंद्रों की संख्या 109 कुल दर्ज छात्र 10946 कुल उपस्थित छात्र 10771 कुल अनुपस्थित 175 है।