रायपुर , कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान तिरंगा फहराते समय मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ छाता लिए सुरक्षाकर्मी मौजूद था. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर के कांग्रेस पर निशाना साधा है ।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया ट्वीट
👇👇👇
👉 प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं लगेगी
👉 राष्ट्रीय अध्यक्ष को छतरी नहीं मिलेगी@INCIndia में सिर्फ "सोनिया सोपान" जपा जायेगा और प्रदेश कांग्रेस में "भूपेश भजन" करने पर ही पद मिलेंगे।
सबसे वरिष्ठ नेताओं की अवमानना और एक परिवार की चाटुकारिता ही कांग्रेस के बंटाधार की वजह है। pic.twitter.com/ZvggvVLFzR
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 28, 2023
रमन सिंह ने कहा @INCIndia में सिर्फ “सोनिया सोपान” जपा जायेगा और प्रदेश कांग्रेस में “भूपेश भजन” करने पर ही पद मिलेंगे।
कर्नाटक की सभा मे प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे मन में इस भूमि के पुत्र मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत सम्मान है, जिनके पास लगभग 50 वर्षों का संसदीय या विधायिका का अनुभव है. उन्होंने लोगों की सेवा में जो कुछ भी कर सकते थे, करने की कोशिश की है. लेकिन मैं यह देखकर दुखी था कि खड़गे, जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और उम्र में बड़े हैं, उनके साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान कैसा बर्ताव हुआ.”
Congress has always insulted Karnataka and leaders from the state. Thus, I am not surprised at how Kharge Ji was treated in Raipur. pic.twitter.com/S17juuCs91
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2023
तो वही मोदी के भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री से जवाब तलब किया है
.@narendramodi जी,
किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ लूटा ?
हम तो तिरंगे की छाँव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे।
ये बताइये, अडानी पर JPC कब ?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 27, 2023
चीन के प्रधानमंत्री पर “लाल छाता” ताने ये शख़्स कौन हैं? pic.twitter.com/ACnSeKezc4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 28, 2023