प्रदेश रूचि

डौंडी लोहारा में जे.के. लक्ष्मी सीमेंट ट्रॉफी पर धमतरी एवं भिलाई नगर का कब्ज़ा

बालोद- इनडोर स्टेडियम डौंडीलोहारा में राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, अध्यक्षता अनिल लोढ़ा मंत्री प्रतिनिधि, विशेष अतिथि विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौडी लोहारा तथा युवा नेता गुलाब भंसाली रहे।
बैडमिंटन क्लब डौंडीलोहारा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार देवांगन जी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इनडोर स्टेडियम डौंडीलोहारा के लिए माननीय मंत्री अनिला भेड़िया जी,नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सी एम ओ, पार्षद गणों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की तथा इस तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों आयु समूहों 40 वर्ग से कम एवं 40 वर्ष से अधिक में 16 -16 युगल जोड़ी ने भाग लिया। जिसमें लगभग छत्तीसगढ़ के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ। जिसके अंतर्गत महासमुंद, कोंडागांव,दुर्ग,भिलाई, डोंगरगढ़,बालोद,धमतरी, राजनांदगांव डोंगरगांव,मोहल्ला आदि स्थानों के खिलाडियों ने भाग लिया।

40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला धमतरी एवं राजनांदगाव के मध्य हुआ जिसमें धमतरी के रवि सुखवानी – मुकेश शर्मा के युगल जोड़ी विजेता रहे तथा राजनांदगाव के संदीप – नितिन के युगल जोडी उपविजेता रहे इसी प्रकार आयु समूह 40 से कम आयु में फाइनल मुकाबला भिलाई एवं कोंडागांव के मध्य हुआ जिसमे भिलाई के हर्ष यादव – भूपेश विजेता रहे एवं इस आयु समूह में कोंडागांव के सन्नी रवानी – दीपक मिनोचा उपविजेता रहे।दोनों ही आयु समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्वर्गीय रविंद्र भेड़िया जी की स्मृति मे कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹11001 – ₹11001 प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹7001 अरिहंत डेवलपर्स श्री प्रभात डोसी जी एवं गुरुदेव प्रॉपर्टी डीलर बालोद द्वारा प्रदान किया गया।सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को जे.के. लक्ष्मी सीमेंट ट्रॉफी डीलर संदीप जैन, मैनेजर देवाशीष सेन, क्षेत्रीय अधिकारी सिंह साहब के माध्यम से प्रदान किया गया। तथा इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को जे.के. लक्ष्मी सीमेंट द्वारा मेडल प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मती लोकेश्वरी गोपी साहू ने अपने उद्बोधन की शुरुआत खेल खिलाड़ी जिंदाबाद से प्रारम्भ की एवं सतत रूप से लक्ष्य बनाकर परिश्रम करने से सफलता मिलती हैं इन्होने सभी खिलाडी को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। तथा इस आयोजन के लिए बैडमिंटन क्लब डौडी लोहारा के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उदघाटन के समय ₹5000 राशि नगद एवं वाटर कूलर देने की घोषणा का त्वरित निराकरण करते हुए फाइनल मैच के दौरान ही इंडोर स्टेडियम परिसर में उनके द्वारा वाटर कूलर प्रदान कर प्रारंभ किया गया। जिनका हम सभी आभारी हैं।विशेष अतिथि के आसंदी पर विराजमान मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा ने क्लब के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कैबिनेट मंत्री द्वारा स्टेडियम के लिए किए गए प्रयास सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण, परिसर में डोम का निर्माण तथा मंत्री के सहयोग की भावना का परिचय सदन को कराया।विशेष अतिथि गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौडी लोहारा एवं विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौडी लोहारा ने ग्रामीण स्तर पर इस आयोजन की प्रशंसा की एवं सभी को अपनी बधाई संदेश प्रेषित किया। इसी क्रम में गुलाब भंसाली ने भी प्रसन्नता जाहिर की।राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवा कांग्रेस नेता जतिन भेड़िया, सीएमओ नगर पंचायत प्रधान जी एल्डरमैन हस्तीमल सांखला, संजय गुप्ता, पार्षद माया जयेश ठाकुर, युवा नेता गोपी साहू,कान्हा टांक, व्यवसायी गण रवि विकास लोढ़ा, दीपक थवानी, राजू भंसाली, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष प्रदेश वन कर्मी संघ, गरबा ग्रुप से हर्षा देवांगन, ममता गौर, राशि देवांगन, निराली गौर, जसराज शर्मा मंडल विस्तारक भाजपा, रमेश जैन, ललित चोपड़ा,नरेंद्र लुंकड़ युवा भाजपा नेता व्यवसाई प्रभाकर इंजीनियर प्रणय जैन पन्ना शर्मा, ललित सिंह गौर और जितेंद्र देशमुख,महेन्द्र जायसवाल, शिवेंद्र सिंह बहादुर,राजा,सोमी लोढ़ा, संतराम ठाकुर, राकेश जोगी,गेंद लाल साहू योगी सर,राजेश पांडे एम. ए. आर.खान, कनक साहू, सावन गुप्ता, नरेंद्र विजय भंसाली आदि सभी लोग का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ।मीडिया कर्मियों में मुकेश सांखला, जयेश ठाकुर, पावन देवांगन,इकबाल अरोरा, बलराम गुप्ता अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बालोद आदि सभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।प्रतियोगिता को संपन्न करने में निर्णायक के रूप में बालोद बैडमिंटन क्लब के सचिव रुपेश कश्यप, कमल नारायण साव दल्ली राजहरा से अमित बादल तिवारी, जगराम जी, मुख्य निर्णायक के रूप में मुकेश राजपूत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम एसडीएम डौडी लोहारा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. के. चौरका डौंडीलोहारा, थाना डौंडीलोहारा, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ.के सहयोग के लिए बैडमिंटन क्लब डौंडीलोहारा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।बैडमिंटन क्लब डौंडीलोहारा की ओर से हर्षित जैन(मोनू लोढ़ा),आशीष बाफना,आशीष कुलदीप, शिखर लोढ़ा, संदीप जैन सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत डौंडीलोहारा,आशीष बाफना, बलराज गौर,राजेंद्र देवांगन,प्रतीक जैन, टोमन मालेकर, महेश कोलियारे, लोढ़ा,लोकेश भंसाली,अंकुश लोढ़ा,वैभव जोशी,दिलीप भंसाली,मुकेश राजपूत,हेमंत सांखला, जयकरण, चिन्मय लुंकड़,अंश ठाकुर,सौरव शर्मा, श्रेयांश जैन,सौरभ डोसी , डुप्ले साहू,महेंद्र पटेल, अमित डोसी आदि लोगो ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना तन मन धन से समर्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!