बालोद, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने बैठक कर चिटफंड कंपनियों में डूबी राशि नहीं दिलाने के विरोध में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया। चिटफंड कंपनियों से पीड़ित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अभिकर्ता व निवेशकों ने कहा कि कुछ साल पहले सैकड़ों चिटफंड कंपनी छत्तीसगढ़ में आई थी।पूरे राज्य के लाखों गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्गीय लोगों की जमा पूंजी लगभग दस हजार करोड़ रुपए चिटफंड कंपनी लूट कर फरार हो गई। तब से लेकर आज तक अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ निवेशकों की पैसा वापसी के लिए कई आंदोलन,धरना, प्रदर्शन,भूख हड़ताल कर चुके हैं। लेकिन सरकार पैसा दिलाने में नाकाम साबित हुई है।
सरकार ने अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ की मांग को अपने चुनावी जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में शामिल किया था। साथ ही संगठन से वादा किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी निवेशकों का एक-एक पाई वापस कराया जाएगा।
पैसा लौटाने सिर्फ कागजी प्रक्रिया
जिले सहित प्रदेशभर के अन्य जिले में चिटफंड कंपनियों की जमीन की नीलामी के बाद निवेशकों को पैसा लौटाने के पहले एक साल पहले आवेदनों का वेरिफिकेशन किया गया था। कई निवेशक ऐसे है जिन्होंने आवेदन में मैच्युरिटी राशि का उल्लेख किया है तो कई ऐसे है जो निवेश राशि संबंधित जानकारी दी है। इस तरह पैसा लौटाने के नाम पर केवल कागजी काररवाई ही हो रही है। जबकि चिटफंड कंपनी एसपीएनजे प्रोजेक्ट, जेएसबी रियल, यालको, श्रीराम रियल स्टेट, दिव्यानी, सांई प्रसाद, बीएनजी ग्लोबल चिटफंड कंपनी की जमीन बालोद सहित प्रदेश के अन्य जिलों में है।
कंपनियों पर कार्रवाई का दिखावा कर रहे
अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ बालोद के जिलाध्यक्ष अंगदराम साहू,उपाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू का कहना है कि भूपेश बधेल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि 6 माह के भीतर सभी निवेशकों का पैसा वापस करेंगे लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला है। सिर्फ चिटफंड कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई का दिखावा किया जा रहा है। जबकि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को संगठन के माध्यम से साफ बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त मात्रा में सभी चिटफंड कंपनियों की चल व अचल संपत्ति नहीं है। जिससे उनकी संपत्ति बेचकर पैसा वापस किया जा सके।
अभिकर्ता व उपभोक्ता सेवा संघ ने निकाली पदयात्रा
सचिव जीवनलाल साहू, खलील अहमद ने बताया कि अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने सरकार को अपने किए वादे को याद दिलाने 1 फरवरी से पीड़ित निवेशकों का डूबा हुआ जमा रकम वापसी की मांग को लेकर पदयात्रा सत्यनारायण बाबा धाम तपोभूमि कोसमनारा जिला रायगढ़ से निकाली, जो जिला जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पहुंचेगी। जहां धेराव करेंगे। जिसमें जिले के सभी निवेशक व अभिकर्ता शामिल होंगे। बैठक में यशवंत साहू, राजेश माहेश्वरी, जीवनलाल बनपेला, बल्लूराम ठाकूर, चतुरसिंह नेताम, लीलाधर सिन्हा, बिशेसर सिन्हा, कीर्ति साहू, सुनीता साहू, वेदकुमार सिन्हा, चुन्नीलाल साहू, कौशल कुमार, अशोक कुमार साहू, सुरेश कुमार कौशिक, प्रवीण कुमार सहारे, शंकरलाल साहू, सीताराम मंडावी आदि उपस्थित रहे।