बालोद- ईडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले राज्य के कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर सोमवार को दबिश दी थी। जिसके विरोध में युवक काग्रेस ने मंगलवार को स्थानीय जयस्तंभ चौक में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
युवक काग्रेस ने कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं के घर छापे मारकर उन्हें परेशान किए जाने का आरोप लगाया।इस दौरान ईडी के कार्रवाई के विरोध में युकां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। प्रदेश में ईडी के छापे को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 24 फरवरी को छत्तीसगढ़ में आयोजित एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन से भयभीत केंद्र की भाजपा सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं व विधायक के घर में ईडी के छापे मारकर परेशान कर रही है।युवक काग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया हैं।जिस तरह से तानाशाही रवैया ईडी के द्वारा हमारे प्रदेश के दिग्गज नेताओं के यहां छापेमार कार्यवाही किया जा रहा हैं।जिसके विरोध में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया हैं।काग्रेस के राष्टीय अधिवेशन होने वाली हैं उसके कारण हमारे नेताओ का ध्यान भटकाने के लिए काम कर रही हैं।इस दौरान युवा नेता, साजन पटेल, आदित्य दुबे, दीपक चोपड़ा, अनिल यादव नपा उपाध्यक्ष, विसा युवक़ कांग्रेस उपाध्यक्ष सानू पाल, देवेन्द्र साहू भोजेन्द्र आदिब,फरहान खान, अतीक कुरेशी, दानिश खान, मुकेश सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।