बालोद-सोमवार को गुंडरदेही विधायक के अर्जुन्दा स्थित निवास का घेराव करने आगे बढ़े भाजपाइयों को पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका। इस दौरान भाजपाईयों व पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी का खेल चलता रहा।पुलिस की झड़प में कई पुलिस वाले और भाजपा के कार्यकर्ता चोटिल भी हुए ।प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में उपेक्षा का आरोप लगाया।भाजपा की दाऊपारा के पास सड़क किनारे सभा हुई। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव समेत अन्य भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर चुनावी वादे पूरे करने गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप भी लगाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनावी वादे पूरे नहीं होने से प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। मगर इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसकी वजह से योजना का पात्र हितग्राही लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पुलिस ने विधायक निवास के आस पास बेरिकेड्स लगा रखा था जो सभास्थल से करीब 200 मीटर दूर था।
गरीबों को उनके आवास से वंचित रख रही है राज्य सरकार
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो आवास योजना भेजा है उसका पैसा राज्य की सरकार जारी नहीं कर रही है और गरीबों को उनके आवास से वंचित रख रही है ।संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जो फॉर्म हितग्राहियों का भरा जा रहा है उन्हें ट्रकों में भर भर कर विधानसभा में ले जा कर दिया जाएगा ताकि राज्य की सरकार जागे और केंद्र से आने वाले राशि का आवंटन करें इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,वीरेंद्र साहू,राजेन्द्र राय, बालमुकुंद देवांगन, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित पूर्व विधायक और तमाम भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे