प्रदेश रूचि


पुलवामा आतंकी  हमले में शहीद हुए जवानों देशभर में दी गई श्रद्धांजलि तो बालोद जिले में कहां कहाँ हुई श्रद्धांजलि सभा.. पढ़े ये खबर

 

बालोद- चार साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान चली गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। हमले के चौथी बरसी पर मंगलवार को देशभर में शहीदों के याद में केंडल जलाकर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस दौरान बालोद जिले में भी अलग अलग राजनीतिक दलों के अलावा अन्य संगठनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दिए

इस दौरान बालोद बालोद जिले मजदूर संगठन  छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा व छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ ने स्थानीय वीर नारायण सिंह चौक पुराना बाजार दल्लीराजहरा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तो वही भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार को देर शाम अलग अलग समयों में जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हूए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!