बालोद- बालोद जिले के स्वास्थ्य विभाग पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है वही इस बीच जिले के गुंडरदेही के बीएमओ को तत्काल प्रभाव से बीएमओ पद से भारमुक्त किये जाने का आदेश जारी किया गया है भले ही इस आदेश के पीछे कोई कारण नही लिखा गया है । लेकिन पूरे मामले विभागीय सूत्रों कि माने तो इस पूरे मामले के पीछे बीएमओ द्वारा अनाचार मामले में मुलायजा के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार तथा मामले में सहयोग नही किये जाने को कारण बताया जा रहा है। वही पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुंडरदेही क्षेत्र में कल एक 50 वर्षीय मूकबधिर महिला के साथ अनाचार का मामला सामने आया था जिसके बाद महिला का मुलायजा कराने गुंडरदेही शासकीय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन गुंडरदेही अस्पताल में जब पीड़िता का मुलायजा नही हुआ तो महिला पुलिसकर्मी अपने अधिकारी से बात कराने का प्रयास किया लेकिन चिकित्सा अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मी से ही गलत तरीके से पेश आये औऱ मुलायजा नही किया गया जिसके बाद पीड़िता का मुलायजा आज अर्जुन्दा अस्पताल में किया गया और मामले की जानकारी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों तथा बालोद कलेक्टर को भी दिया गया जिसपर बालोद कलेक्टर द्वारा मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुये मामले में बालोद सीएमएचओ को मामले की जांच कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया । वही पूरा मामला गुंडरदेही क्षेत्र के मीडियाकर्मियों के पास भी पहुंचा और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएमओ को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त कर दिया गया वही सूत्रों के अनुसार मामले में विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है । तथा आने वाले दिनों में मामले पर अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।