प्रदेश रूचि


*बोलेरो वाहन से कर रहे थे गांजे का अफरा तफरी…पुरुर चौक पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को..*

बालोद-पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर व थाना गुरूर पुलिस की सयुक्त टीम ने शनिवार को फागुनदाह तिराहा ग्राम पुरूर में बोलोरो वाहन से 33 किलो 200 ग्राम गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियो को गुरुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू अपनी पुलिस टीम के साथ फागुनदाह तिराहा ग्राम पुरूर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18-T-3451 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम शोक हरण लौकेश पिता रमाकांत जाति महारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सरईटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म0प्र0) एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार तेन्दवे पिता लल्ला प्रसाद जाति महारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सोनियामार थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म0प्र0) का रहने वाल बताया तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन क्रमांक MP-18-T-3451 के पीछे सीट के पीछे 07 पैकेट मादक 33 किलो 200 किग्रा जिसकी कीमत 3 लाख 32 हजार रूपया मिला एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18-T-3451 किमती लगभग 7 लाख रुपये और कुल 10 लाख 32 हजार रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी शोक हरण लौकेश पिता रमाकांत जाति महारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सरईटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म0प्र0), मनोज कुमार तेन्दवे पिता लल्ला प्रसाद जाति महारा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सोनियामार थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू प्रधान आरक्षक लुसन कुमार चन्द्राकर, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव, छोटू सोनकर, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!