बालोद – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया की विगत 10 वर्षों से वेतन विसंगति दूर करने हेतु सड़क की लंबी लड़ाई के साथ भेंट- मुलाकात, चर्चा- परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों से लेकर मंत्री- मुख्यमंत्री तक का लंबा सफर तय किया। विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत कराने के पश्चात भी शासन ने आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।
16 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री ने इस पर एक कमेटी गठित की जिसे अपनी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर प्रस्तुत करनी थी लेकिन कमेटी द्वारा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत किसी प्रकार की कोई भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिस कारण वेतन विसंगति का दंश झेल रहे शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 6 फरवरी 2023 से जिलास्तरीय स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है। साथ ही आज 01 फरवरी 2023 को जिला टीम द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिले के पदाधिकारियों ने बताया की 6 फरवरी 2023 से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में राज्य के लगभग एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक शामिल हो रहे हैं।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विन सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे, ब्लाक सचिव दुलार सिंह कौशिक, जिला संगठन मंत्री लोकेन्द्र यादव,ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, जितेन्द्र सोनी, रामनारायण साहू,ब्लाक महिला प्रभारी वेदिका साहू , यामिनी साहू,गीतेश्वरी साहू,कामिन यादव,पुष्पा गंगबेर,धनमत साहू,राजेश कुमार साहू, युगल स्नेही धनकर, रामस्वरूप साहू, नंदकुमार ड़डसेना,अंजूलता सागर,अजय कुमार साहू आदि उपस्थित थे।