बालोद-बालोद नगर पालिका के वार्ड 15 कुंदरूपारा में पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर वार्ड 13 के पार्षद व जल कार्य के सभापति योगराज भारती के नेतृत्व में वार्डवासियों ने मंगलवार को जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। वार्ड के 13 के पार्षद व जल कार्य सभापति योगराज भारती ने बताया कि नगर पालिका परिषद बालोद सीमा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 15 कुंदरूपारा में भूमि स्तर ऊंचा होने के कारण पेयजल आपूर्ति में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जहां प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन प्रातः एवं संध्याकाल में 01 घंटा पेयजल आपूर्ति की जाती है, तो वही दूसरी और कुंदरूपारा क्षेत्र में केवल 15 मिनट की पेयजल की आपूर्ति हो पाती है. कुंदरूपारा में लगभग 1200 परिवार निवासरत है, जिन्हें प्रतिदिन पेयजल की समस्या आती हैं। उक्त समस्या के निराकरण हेतु वार्ड के 15 कुंदरूपारा तालाब के समीप के पानीटंकी का निर्माण कर दल्ली रोड से पानी टंकी तक पाईप लाईन विस्तार कार्य कराया जाना अत्यंत आवश्यक हैं।योगराज भारती ने पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 75 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की मांग प्रशासन से किया हैं।इस दौरान वार्डवासी शामिल रहे।
- Home
- *कुन्दरूपारा में पेयजल की समस्या पर खुद जल सभापति पहुंचे कलेक्टर जनचौपाल में…पाइपलाइन विस्तार और टंकी निर्माण निर्माण के लिए इतने राशि का किया मांग*