बालोद-जिला मुख्यालय के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो प्रिंट मीडिया और शोशल मीडिया में वायरल करने वाले खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर दोनों युवतियों ने मंगलवार को थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन दिया हैं। 18 वर्षीय युवती ने बताया कि 23 जनवरी को बालोद महाविद्यालय परिसर में मेरी सहेली के बीच विवाद व झगड़ा के साथ ही मारपीट हुए थे। लड़ाई झगड़े व मारपीट का वीडियो बनाकर 29 जनवरी को सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में वायरल किया गया हैं।जिससे हम दोनों की मानसिक क्षति हुई हैं।
लड़ाई झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के खिलाफ कार्यवाही करने थाना प्रभारी को दिया लिखित आवेदन
युवती ने बताया कि मेरी सहेली के साथ लड़ाई झगड़े और मारपीट हुई थी।जिसका महाविद्यालय के शिक्षकों के बीच समझौता हो गया था।और हमारे बीच मे जो झगड़ा हुआ था जिसको कुछ लोगो द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था।जिसके वजह से हमारी काफी बदनामी हुई हैं।उस वीडियो को राजनीति मुद्दा बनाया जा रहा हैं।इसके वजह मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा हैं और स्टूडेंट् लाइफ में नुकसान हो रहा हैं।इससे सोसायटी में बहुत बदनामी हो रही हैं।आगे जीवन मे कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए शासन प्रशासन से मांग करते है कि जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया हैं।