प्रदेश रूचि

ईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन


*कलयुगी शिक्षक की काली करतूत..स्कुली छात्रा से मोबाइल पर करता अशलील बाते व छेड़खानी.. शिकायत के बाद पुलिस से बचने हो गया अस्पताल में भर्ती…फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार*

 

धमतरी- धमतरी जिले के बिरेझर चौकी अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेड़खानी करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार किया है पूरे मामले में चौकी बिरेझर क्षेत्रांन्तर्गत दिनांक 26-01-23 को प्रार्थी के नाबालिक बालिका के साथ स्कूल के शिक्षक मोहन लाल साहू निवासी कल्ले के द्वारा बालिका के मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेड़खानी करने एवं आडियो रिकार्ड वायरल होने की शिकायत पर चौकी बिरेझर मे आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 55 / 23 धारा 354 (क), 509 (ख), 67 आईटी एक्ट एवं पाक्सो एक्ट की धारा 10 कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना कुरूद प्रभारी प्रणाली वैद्य एव चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर सउनि जगदीश सोनवानी एव टीम द्वारा आरोपी जो आरोप से बचने के लिये धनवंतरी मेंटल अस्पताल सारखी कोलर में भर्ती हो गया था जिसको तत्काल पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!