प्रदेश रूचि


*पूरी अजमेर ट्रेन से दो संदिग्धों को रेल्वे पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पिस्टल और 3 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद..मामले पर एसआरपी जे आर ठाकुर ने कहा….*

 

रायपुर- छत्तीसगढ़ के रेलवे पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हूए दो आरोपियों को 33 किलो गांजे व पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है पूरे मामले में एस आर पी रेल रायपुर जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार उप.पु.अधी. के मार्गदर्शन पर से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा दिनांक 24/01/2023 को ट्रेन 20863 पूरी अजमेर एक्स. में दो संदिग्ध व्यक्ति मो.समीर पिता- समी उल्ला उम्र-21 वर्ष निवासी-अहमदाबाद गुजरात व अंसारी साबिर हुसैन पिता-मो.अतिक उम्र 22वर्ष निवासी-अहमदाबाद गुजरात के पास से दो पिट्ठू बैग के अंदर रखा हुवा 22किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमत 220000रू.व एक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस व एक पिट्ठू बैग के अंदर 11 किलो मादक पदार्थ गाँजा क़ीमत 110000रू जिसका कुल क़ीमत 330000 रू हैं जो चेकिंग दौरान अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया उक्त कार्यवाही हेतु ज़ी आर पी थाना रायपुर के अप. क्र.18,19/23 धारा 20(B) नार्कोटिक एक्ट व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध किया गया

वही पूरे मामले पर रेलवे एसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि रेल पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने लगातार मुहिम चला रही है और आगे भी इस तरह कार्यवाही जारी रहने की बात कहते नजर आए। वही कार्यवाही में उप. नि. एस.ऐल. राजपूत आर.लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , राजा दुबे, संतोष राठौर का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!