प्रदेश रूचि

*जगदलपुर में इंडिया गेट की तरह बन रहा अमर वाटिका…मुख्यमंत्री करेंगे 26 जनवरी को लोकार्पण*

जगलदपुर, बस्तर में शांति व सुरक्षा के लिए नक्सल मोर्चे पर तैनात रहे शहीद जवानों की याद में पुलिस प्रशासन जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में अमर वाटिका(Amar Vatika) बना रहा है। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे। इस पूरी जगह को इस तरह से डेवलप किया जा रहा है कि यहां पर समय-समय पर सलामी सहित पुलिस विभाग के अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा यहां पर शहीद जवान के परिजन आकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
दिल्ली के इंडिया गेट(India Gate) की तर्ज पर बनाए जा रहे इस अमर वाटिका के स्मारक पिलर में लगभग 11 हजार शहीद जवानों के नाम जन्म व शहादत तिथि अंकित किए जाएंगे। नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों की याद में निर्माण किए जा रहे इस वाटिका को आम जनता के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है। यहां आने वाले लोगों को नक्सल हिंसा के दर्द का एहसास होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को मेमोरियल का रूप दिया जा रहा है।

24 एकड़ में बनी वाटिका शहादत की याद दिलाएगी


शहर के आमागुड़ा(Aamaguda) में बनाई जा रही इस अमर वाटिका(Amar Vatika) में स्मारक के अलावा म्यूजियम व संगोष्ठी कक्ष का निर्माण किया गया है। 40 लाख के बजट से बन रहा वाटिका लगभग 24 एकड़ में फैला हुआ है, जहां समय-समय पर शहीदों की याद में होने वाली संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, विचार विमर्श और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!