दिल्ली के इंडिया गेट(India Gate) की तर्ज पर बनाए जा रहे इस अमर वाटिका के स्मारक पिलर में लगभग 11 हजार शहीद जवानों के नाम जन्म व शहादत तिथि अंकित किए जाएंगे। नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों की याद में निर्माण किए जा रहे इस वाटिका को आम जनता के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है। यहां आने वाले लोगों को नक्सल हिंसा के दर्द का एहसास होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को मेमोरियल का रूप दिया जा रहा है।
24 एकड़ में बनी वाटिका शहादत की याद दिलाएगी
शहर के आमागुड़ा(Aamaguda) में बनाई जा रही इस अमर वाटिका(Amar Vatika) में स्मारक के अलावा म्यूजियम व संगोष्ठी कक्ष का निर्माण किया गया है। 40 लाख के बजट से बन रहा वाटिका लगभग 24 एकड़ में फैला हुआ है, जहां समय-समय पर शहीदों की याद में होने वाली संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, विचार विमर्श और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।