रायपुर- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से अपने चमत्कार को लेकर आज पूरे देश मे चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. अपने दिव्य दरबार को लेकर उनको विरोध का भी सामना करना पड़ा तो वही धीरेंद्र शास्त्री को कई नेताओं का समर्थन भी मिला है. अभी चमत्कारों के दावों का विवाद सुलझा ही नही इस बीच ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जोशीमठ में आकर धंसती जमीन को रोककर दिखाएं, फिर चमत्कार मानूंगा. उन्होंने कहा कि चमत्कार जनता के लिए होना चाहिए, तो जय-जयकार करेंगे.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बोलने के लिए कोई संत अधिकृत नहीं है. हम भी नहीं हैं. आपके पास अगर अलौकिक शक्तियां आ गई हैं, जिससे धर्मांतरण रोक दें, घरों के झगड़ों में सुमति ला दें, आत्महत्या रोक दें, शांति स्थापित कर दें, तो हम चमत्कार मानेंगे. हमारे मठ में जो दरार आ गई हैं, उसे ठीक कर दें.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम विवादों में आने के बाद से कई राजनीतिक पार्टियों के कई नेताओं ने उनके समर्थन का ऐलान किया है. कैलाश विजयवर्गीय, गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा बागेश्वर धाम पीठीधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आ गए हैं.
इसके अलावा कई हिंदू संगठन आज दिल्ली में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में धरना भी दे देंगे. पहले यह धरना जंतर-मंतर पर होना था. लेकिन अब सुरक्षा कारणों से धरने का स्थान बदल दिया गया है. ये धरना अब दिल्ली के रोहिणी में आज दोपहर करीब 12 बजे से प्रारंभ होगा।