बालोद-शहीद वीरनारायण सिह नया बस स्टैंड में फैली गंदगी और कई स्थानों पर लगे कचरे ढेर नगर पालिका के साफ-सफाई के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। साफ-सफाई व्यवस्था की पड़ताल करने बस स्टैंड पहुंचने पर पता चला कि यहां पर सफाई का आभाव है। बस स्टैंड में जगह-जगह चाय के डिस्पोजल फैले हुए थे, कई स्थानों पर कचरे का ढेर लगाया गया था। शहर के मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य कराया जा रहा है। बेहतर सफाई व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं, ऐसे में बस स्टैंड में कचरे के ढेर सफाई व्यवस्था के दावों के पोल खोलते नजर आ रहे हैं। आपको बतादे बालोद नगर पालिका हर साल सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है लेकिन जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम जगह में ही जब सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही हो तो पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा भी इस बात से लगाई जा सकती है
नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पर लग रहा प्रश्न चिन्ह
शहीद वीरनारायण सिह नया बस स्टैंड में जिले सहित बाहर से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। बस स्टैंड पर नगरपालिका द्वारा सफाई किस तरह की जाती है, इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। हालांकि बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बनाया गया प्रतीक्षालय तो कुछ साफ-सुथरा था, लेकिन शौचालय के पास कचरा पड़ा था। इस कचरे को मवेशी खा रहे थे। जिस जगह बसें लगती हैं वहां पर कचरा पड़ा होने से नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह है। बस स्टैंड से करीब 50 सेअधिक बसें चलती हैं। इन बसों में जिले के भी यात्री आते और जाते हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थान होने के कारण यात्रियों की भीड़ रहने के कारण कचरा होता है। इसकी सफाई व्यवस्था पर नपा को ध्यान देना चाहिए, लेकिन नगरपालिका के सफाईकर्मी सफाई नही करते जिसके कारण बस स्टैंड कचरे का ढेर पड़ा हुआ है।बस स्टैंड के पीछे भी अलग अलग स्थानों में डिस्पोजल, पॉलीथिन बिखरा पड़ा हुआ है।