बालोद- सीएम भूपेश बघेल आज गुंडरदेही ब्लाक के कलंगपुर पहुंचे सीएम के हैलीपेड में आगमन पर समाज के पदाधिकारी, संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी ने किया स्वागत..जिसके पश्चात आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव में हुए शामिल.सीएम बघेल ने सहस्त्रबाहु व समाज के ईष्ट देवी देवता और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया.वही मकर संक्रांति के अवसर पर समाज के लोगो ने सीएम भूपेश बघेल को तिल के लड्डुओं से तौला.जिसके बाद मंच में पहुच बघेल ने कार्यक्रम स्थल में बैठे लोगों को हाथ हिलाकर किया अभिवादन..समाजिक में पदाधिकारियों गुलाबी रंग की पगड़ी और हार पहनाकर किया सीएम का स्वागत…. कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद और बालोद विधायक संगीता सिन्हा साथ मौजूद…आपको बता दे की प्रांतीय महोत्सव में पारिवारिक मिलन सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन, सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
भूपेश बघेल ने मंच से बोले आज सभी जगहों पर सामाजिक आयोजनों का सिलसिला जारी है लेकिन बालोद जिले से ही सबसे ज्यादा आमंत्रण पहुंचा है । डड़सेना कलार समाज बहुत मेहनत कस समाज है पूर्वजो द्वारा शराब का धंधा करते थे लेकिन आज समाज खेती किसानी के माध्यम से उन्नती कर रहे है।महुआ बोर्ड के गठन के लिए सरकार प्रयासरत है । बहादुर कलारिन अलंकरण पुरुस्कार के लिए भूपेश बघेल ने कहा कि इस वर्ष से इस नाम से बहादुरी का पुरुष्कार का घोषणा किया। कलंगपुर में सामुदायिक केंद्र के लिए 20 लाख, 10 लाख सीसीरोड़ और 10 लाख रुपये सोलर हाई मास्क के लिए घोषणा। ग्राम सिकोसा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम परसवाही के मिडिल स्कूल को हाईस्कूल में उन्नयन और चारभाठा से पायला सड़क बनाने की घोषणा की।
देखे वीडियो
सीएम ने धान खरीदी को लेकर बोले अभी तक 97 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी इस लिहाज से इस बार 1 करोड़ मेट्रिक टन धान खरीदी हो जाएगी अब तक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुका है 31 मार्च तक पिछले साल का बकाया राशि सभी किसानों के खातों में पहुंचने की बात कही। धान खरीदी मामले में सबसे अच्छा व्यवस्था छत्तीसगढ़ में ही है। वही सीएम ने कहा कि अब गोबर पेंट से ही स्कुलो की पोताई किया जाएगा इसके लिए 1 हजार करोड़ का बजट बनाया गया साथ ही तकनीकी शिक्षा में युवाओं की रुझान को देखते हुए आईटीआई के लिए 12 सौ करोड़ की व्यवस्था की है
आपको बतादे आज गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद के जन्मदिन पर सीएम भूपेश बघेल ने मंच से ही विधायक के साथ केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिए