बालोद-अभी ज्यादातर गांवो में मेला मंडई का दौर चल रहा है वही मेले में घूमने दूर दराज से लोग पहुंचते है तो इस मेले में उमड़ने वाली भीड़ का फायदा उठाने चोरों का गिरोह भी सक्रिय है आपकी नजर हटते ही आपके शरीर का आभूषण ज्वेलरी य्या पर्स भी हो सकता है गायब कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है
बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र में स्थित हरदेलाल बाबा मंदिर परिसर में आयोजित मंडई मेला में धूमने आई बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात चोर ने डेढ तोले सोने की चेन की चोरी कर ली। इस मामले में सुरेगांव थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।ग्राम गड़ईनडीह निवासी 75 वर्षीय मिलोतीन बाई ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी को ग्राम डेंगरापार में हरदेलाल बाबा धाम में आयोजित मंडई मेला में शामिल होने बेटी दीपमाला ठाकुर और हेमलता ठाकुर के साथ गई थी। शाम 4 बजे नारियल चढ़ाने के दौरान लोगों की भीड़ थी।मंदिर से 15 मीटर दूर जाने पर मालूम हुआ कि गले में जो सोने की चेन पहनी थी, वह गायब है। जिसके बाद मंडई स्थल में कई लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। डेढ़ तोला चेन की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है।अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानो में जा रहे हैं तो अलर्ट रहिए। भीड़ का फायदा उठाकर चोर सोने के जेवरात की चोरी कर सकते हैं।