बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को आज नई दिल्ली में नवाचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया है। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर के जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने यह अवार्ड ग्रहण किया। बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा किये गये नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रीय प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किया गया। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया गया है।
केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट ने नवाचार किया है। एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा तैयार वेबसाइट में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है। दृष्टिबाधित भी साफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं। जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी। हालांकि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है। आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है। खास बात ये कि दृष्टिबाधितों के लिए वेबसाइट में विशेष प्रकार का साफ्टवेयर भी अपलोड किया गया है। इसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकेगा। इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी। इस अवसर पर एनआईसी बिलासपुर के डीआईओ अरविंद यादव और सहायक डीआईओ मनोज कुमार सिंह भी शामिल रहे।
दरअसल इसमें एक खास साफ्टवेयर अपलोड किया गया है। दृष्टिबाधित भी साफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं। जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी। हालांकि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है। आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि यह प्रतिष्ठित अवार्ड अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम स्थान रहने वाली शासकीय वेबसाइटों को प्रदान किया जाता है। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट https://bilaspur.gov .in/ को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी पुरस्कार के लिए चुना गया है। केंद्र सरकार की फ्लैग शीप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट ने नवाचार किया है।
इतिहास से वर्तमान तक जानकारी
जिला प्रशासन की वेबसाइट https://bilaspur.gov .in/ में जिले के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की जानकारियां हैं। इस वेबसाइट पर आकर लोग बिलासपुर जिले से रूबरू हो जाते हैं। उन्हें बिलासपुर जिले के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल जाती है। उन्हें पता चलता है कि बिलासपुर 400 साल पुराना शहर है और शहर का नाम बिलासा नामक महिला के नाम पर रखा गया है। 3508.48 वर्ग किमी क्षेत्रफल, 964 लिंगानुपात, 74.46 प्रतिशत साक्षरता दर, 463 वर्ग किमी जनसंख्या घनत्व के साथ ही 483 पंचायत तो 708 राजस्व ग्राम होने का पता चलता है।
चुनाव की सभी सूचनाएं, वोटर नाम
चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ ही इस वेबसाइट को चुनाव आयोग, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, स्वीप, प्रवासी मतदाता पोर्टल, जिलेवार मतदाता सूची से भी जोड़ा गया है। खास बात तो ये है कि कोई मतदाता इस वेबसाइट पर आकर मतदाता सूची में अपना नाम तक सर्च कर सकता है। इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जानकारी के साथ ही उनके नामांकन व शपथ पत्र की जानकारी भी उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग के फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर से भी वेबसाइट को जोड़ा गया है। अब तक यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं थी।
11 हेल्पलाइन नंबर सर्च होंगे
वेबसाइट में नागरिक कॉल सेंटर 155300, बाल हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1091, अपराध रोकने वाला 1090, बचाव व राहत आयुक्त 1070, एंबुलेंस 102, 108, एनआईसी सेवा डेस्क 1800111555, दमकल सेवा 101, छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस हेल्प लाइन 104, राष्ट्रीय कोरोना वायरस हेल्प लाइन 1075 के साथ ही बिलासपुर में कोरोना वायरस हेल्प लाइन 07752-251000 की जानकारी भी है।
उपयोग की चीजें भी मौजूद
वेबसाइट पर अस्पतालों के नाम, संपर्क नंबर, पुलिस थानों के नाम व संपर्क नंबर के साथ ही लोक सेवा केंद्रों, शहरी निकायों व यूनिवर्सिटी के नाम व संपर्क नंबर मौजूद हैं। बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे के संबंध में भी विस्तार से अलग से जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें उड़ानों का भी जिक्र है।
सुविधाओं के लिंक भी
वेबसाइट पर भारत निर्वाचन आयोग, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,सूचना का अधिकार,धान की खरीद,ई – कोष ऑनलाइन,भूमि अभिलेख,विद्यालय शिक्षा,कोरोना (COVID-19) दिशानिर्देश,कोविड-19 बेड उपलब्धता की स्थिति,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र छत्तीसगढ़,राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,जन सेवा केन्द्र, डिजिटल इंडिया अवार्ड्स जैसे लिंक भी दिए गए हैं।