बालोद/कांकेर- बालोद जिले के देवारभाट के युवक गाजी अहमद खान ने शादी नहीं करने पर लड़की के माता पिता और भाई को जान से मारने की दी धमकी देने का मामला सामने आया है पूरे मामले पीड़िता व उनके परिवारवालों ने एसपी के पास शिकायत की है ।पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने शिकायत किया है कि युवक द्वारा धोखा देकर शादी के लिए शपथपत्र मे एक लड़की को हस्ताक्षर कर शादी करने के लिए दबाव बनाया है।जिसको लेकर कांकेर एस पी कार्यालय में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने एस पी सलभ सिन्हा से मिलकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।
देखे वीडियो 👇👇👇
गौरतलब है कि बालोद जिले के आरोपी युवक गाजी अहमद खान ने शादी नहीं करने पर लड़की के माता पिता और भाई को जान से मारने की दी धमकी भी दी है। गाजी अहमद खान बालोद जिला का रहने वाला है। कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के युवती से उसका परिचय आई आई टी करने के दौरान हुआ था। उसके बाद गाजी अहमद खान ने युवती से शादी करने की बात कही पर युवती ने मना कर दिया। उसके बाद धोखाधड़ी कर युवक ने युवती से शादी के नाम एक पत्र में हस्ताक्षर करा लिया। शादी से इंकार के बाद गाजी खान युवती के परिजनों को लगातार धमकी दे रहा है जिसकी शिकायत एस पी से की गई है वहीं कांकेर एस पी ने जांच के बाद करवाई करने की बात कही है।