बालोद- बालोद जिले के गुरुर ब्लाक अंतर्गत अरमरीकला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव हर्ष और उत्साह के साथ 31दिसंबर को बाजार चौक में संपन्न हुआ, इस अवसर पर नरेश साहू संस्था प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित होकर सफल कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य एवम स्टाफ के साथ समस्त बच्चो साधुवाद एवम नव वर्ष की बधाई प्रेषित किए।इस दौरान भाजपा नेता नरेश साहू ने बच्चो को जहां नववर्ष की शुभकामनाएं दिए वही आने वाले वर्ष बच्चो के इम्तिहान के भी वर्ष होने पर बच्चो को पढ़ाई व कोर्स को लेकर कुछ टिप्स भी दिए
वही इस दौरान नरेश साहू ने स्कुली छात्रों से कहा कि आप अभी अपने कैरियर के सफलता के नींव को मजबूत करने की दिशा में मेहनत करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश के साथ बच्चो को मोटिवेट करते दिखे । वही शिशु मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि टूकेश्वर पांडे, कंवर, विशंभर साहू, घनेंद्र साहू , डामन पटेल सहित ग्रामीण व स्कुली शिक्षकों के अलावा आसपास के ग्रामीण भी मौजूद रहे । उपरोक्त कार्यक्रम का आभार स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष साहू ने किया।